KCG
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने किया कामधेनु माता का दर्शन, गौशाला में हो रहे रिसर्च की सराहना की

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. मनोहर गौशाला खैरागढ़ में बुधवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी खैरागढ़ श्याम कुमार साहू सहपरिवार पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सहपरिवार कामधेनु माता के दर्शन किए और आशीर्वाद लिया। मनोहर गौशाला के ट्रस्टी डॉक्टर अखिल जैन (पदम डाकलिया) ने बताया कि मुख्य न्यायाधीश दंडाधिकारी ने गौशाला का निरीक्षण कर वहां चल रहे गोबर एवं गौमूत्र से बन रहे उत्पादों और हो रहे रिसर्च की सराहना की है। मनोहर गौशाला में गौ-सेवक भाई चमन डाकलिया ने उनका स्वागत किया और गाय एक वरदान किताब भेंट की।