Advertisement
IMG-20241028-WA0001
IMG-20241028-WA0002
previous arrow
next arrow
IMG-20241028-WA0001
IMG-20241028-WA0002
previous arrow
next arrow
KCG

मुख्यमंत्री की घोषणाओं का केसीजी जिले में हो रहा क्रियान्वयन, पर्यटन विकास व जीर्णोद्धार की रूपरेखा तैयार

कलेक्टर गोपाल वर्मा ने पर्यटन स्थलों का निरीक्षण कर विभाग को दिये निर्देश

घास कुंआ झरना, मंडीप खोल गुफा व बैताल रानी घाटी का होगा पर्यटन विकास

डोंगेश्वर महादेव, नर्मदा मंदिर परिसर व घटियारी मंदिर का जीर्णोद्धार भी शामिल

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पर्यटन क्षेत्रों को विकसित करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री ने प्रवास के दौरान जिले के पर्यटन स्थलों के जीर्णोद्धार व विकास की घोषणा की थी जिनके क्रियान्वयन के लिये कलेक्टर गोपाल वर्मा ने स्थलों का अवलोकन किया और पर्यटन विभाग को रूपरेखा तैयार कर शीघ्र पर्यटन विकास सहित जीर्णोद्धार के निर्देश दिये. मुख्यमंत्री की घोषणाओं के क्रियान्वयन के लिये कलेक्टर गोपाल वर्मा ने विगत दिनों पर्यटन विभाग के अधिकारियों को तलब कर जिले के पर्यटन स्थलों का निरीक्षण किया. इस संबंध में जानकारी देते हुये बताया कि सीएम घोषणा के अनुरूप जिले के पर्यटन स्थलों का विकास व जीर्णोद्धार किया जा रहा है. इसके लिये पर्यटन विभाग ने रूपरेखा तैयार कर लिया है और विभाग को उक्त स्थलों के शीघ्र जीर्णोद्धार के निर्देश दिये हैं. ज्ञात हो कि नर्मदा मंदिर प्रांगण में स्वागत द्वार, सांस्कृतिक मंच निर्माण, साइनलेस बोर्ड लगाने व मंदिर परिसर में स्वच् छता आदि शामिल है. निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने डोंगेश्वर महादेव व नर्मदा मंदिर समिति के पदाधिकारियों से मंदिर जीर्णोद्धार कार्य के संबंध में चर्चा की.

डोंगेश्वर महादेव, नर्मदा मंदिर व घटियारी मंदिर का जीर्णोद्धार है शामिल

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र में प्रवास के दौरान डोंगेश्वर महादेव, नर्मदा मंदिर व घटियारी मंदिर के जीर्णोद्धार की घोषणा की थी. उक्त संबंध में कलेक्टर गोपाल वर्मा ने संबंधित स्थलों का भौतिक निरीक्षण किया. डोंगेश्वर महादेव जिला मुख्यालय खैरागढ़ से लगभग 35 किमी की दूरी पर स्थित है. यह स्थल अपनी प्राकृतिक सुंदरता और धार्मिक मान्यता के लिये प्रसिद्ध है. जीर्णोद्धार कर मंदिर को प्राकृतिक दृष्टिकोण से भव्य एवं सुन्दर स्वरूप प्रदान किया जायेगा. नर्मदा मंदिर और प्राकृतिक जल स्रोत स्थल राजकीय राजमार्ग क्र.5 पर जिला मुख्यालय से 24 किमी की दूरी पर स्थित है. यहाँ माघ पूर्णिमा में नर्मदा मेला का आयोजन होता है जिसे जिला प्रशासन ने विगत वर्ष से नर्मदा महोत्सव के रूप में विकसित किया है. जिले में भोरमदेव मंदिर के समकालीन प्राचीन शिव मंदिर घटियारी में स्थित है जिसका निर्माण 10वीं से 12वीं सदी के मध्य हुआ था जो वर्तमान में उत्खनन से प्राप्त और जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है. इसका निर्माण कवर्धा के फणी नागवंशी शासकों के द्वारा कराया गया था, यह मंदिर जिला मुख्यालय से 41 किमी और गंडई से मात्र 7 किमी की दूरी पर स्थित है.

घास कुंआ झरना, मंडीप खोल गुफा व बैताल रानी घाटी का होगा पर्यटन विकास

मुख्यमंत्री की घोषणा अनुरूप कलेक्टर गोपाल वर्मा के निर्देश पर जिले के घास कुंआ झरना, मंडीप खोल गुफा व बैताल रानी घाटी को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की रूपरेखा बन चुकी है. मंदिर तक पहुंचने का मार्ग आम नागरिकों के लिये महत्वपूर्ण है. वन विभाग के साथ मिलकर पर्यटन विकास के तहत पहुंच मार्ग का निर्माण किया जा रहा है. स्थल तक एक सुरक्षित और सुविधाजनक सडक़ का निर्माण करने का कार्य प्रस्ताव सूची में शामिल है. स्थल में शेड निर्माण, बैठक व्यवस्था, पीने के पानी की व्यवस्था दर्शकों के लिये कर जायेगी जिसका प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है और शीघ्र ही कार्य आरंभ कर लिया जायेगा. कलेक्टर गोपाल वर्मा ने पर्यटन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि घटियारी मंदिर एवं डोगेश्वर महादेव मंदिर परिसर क्षेत्र में पहुँच मार्ग, पार्किंग क्षेत्र का निर्माण व गार्डन का निर्माण कर मंदिर परिसर को आकर्षक बनाया जायेगा. इस गार्डन को प्राकृतिक वन्य फूलों और पौधों से सुसज्जित किया जायेगा. इसके साथ गुम्बज को मंदिर में लगाने की योजना बनाई गई. पर्यटकों के विश्राम के लिये धर्मशाला का निर्माण किया जायेगा. इसी क्रम में नर्मदा मंदिर के जीर्णोद्धार करने की घोषणा को मूर्त रूप देने के लिये कलेक्टर स्थल का निरीक्षण किया गया. नर्मदा महोत्सव को दृष्टिगत रखते हुये मंदिर परसिर में दर्शनार्थियों को आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने धर्मशाला का निर्माण, शेड का निर्माण, पानी टंकी, शौचालय, महिलओं एवं पुरूषों के स्नान के बाद वस्त्र पहनने के लिये अलग से कक्ष निर्माण करने प्रस्ताव तैयार किया गया. इस दौरान अपर कलेक्टर डीएस राजपूत, एसडीएम रेणुका रात्रे, पर्यटन मंडल अधिकारी श्रीनिवास, तहसीलदार अमरदीप अंचल, बीईओ रमेन्द्र डड़सेना, डॉ.मकसूद व संजय देवांगन सहित लोक निर्माण विभाग अभियंता, सिंचाई विभाग के अधिकारी तथा मंदिर समिति के पदाधिकारी उपस्थित थे.

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page