मुखर्जी जयंती पर भाजपा ने ठेलकाडीह में किया श्रद्धांजलि कार्यक्रम

सत्यमेव न्यूज ठेलकाडीह. भारतीय जनसंघ के संस्थापक, प्रखर राष्ट्रवादी विचारक और “एक देश में दो विधान, दो प्रधान, दो निशान नहीं चलेंगे” का बुलंद नारा देने वाले डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती ठेलकाडीह मंडल भाजपा द्वारा श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। मंडल कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में डॉ.मुखर्जी के तैलचित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने डॉ.मुखर्जी के राष्ट्रवादी विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया और “डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी अमर रहें” के जयघोष के साथ राष्ट्रसेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष भोज बंजारे, महामंत्री श्याम सुंदर साहू, ललित चोपड़ा, मुकेश साहू, धर्मेंद्र वर्मा, भूषण वर्मा, झूम्मन गुप्ता, दुलेश साहू सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Exit mobile version