टॉप न्यूज़
मुंबई में भरी आंधी में गिरा बिलबोर्ड, तीन लोगों की मौत 54 लोग घायल

सत्यमेव न्यूज. मुंबई में धूल भरे तूफ़ान के साथ हुई भारी बारिश के दौरान गिरे एक विशालकाय विज्ञापन बिलबोर्ड के गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई है. मुंबई पुलिस के मुताबिक़, इस घटना में कम से कम 54 लोग घायल हो गए हैं और क़रीब 100 लोगों के दबे होने की आशंका है. घाटकोपर इलाक़े में एक पेट्रोल पंप के नज़दीक लगा यह बिलबोर्ड अचानक गिर गया.बीएमसी के मुताबिक़, ये हादसा घाटकोपर इलाक़े में व्यस्त रहने वाले ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे के नज़दीक हुआ है. बीएमसी के मुताबिक़ कई लोग मलबे के नीचे दब गए थे और राहत कार्य अभी चल रहा है. पास ही स्थित राजावाडी अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है.
मुंबई फ़ायर ब्रिगेड की टीमें भी मदद के लिए मौके पर पहुंची हैं.