मीराबाई चौक को तोड़ने के बाद झूठ बोल रहे हैं सीएमओ- नगर पालिका उपाध्यक्ष

पालिका उपाध्यक्ष अब्दुल रजाक खान ने बयान जारी कर सीएमओ के बयान का किया खंडन
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. नगर पालिका परिषद खैरागढ़ के उपाध्यक्ष व वरिष्ठ कांग्रेस नेता अब्दुल रज्जाक खान ने मंगलवार 15 अप्रैल को नपा सीएमओ नरेश वर्मा के बयान का खंडन करते हुये कहा कि वो सरासर झूठ बोल रहें है क्योंकि सीएमओ ने मीराबाई चौक के बारे में जो बयान दिया है उसका उल्लेख 17 मार्च को हुई पीआईसी की बैठक के एजेंडे में कही नहीं था। गौरतलब है कि नपा सीएमओ नरेश वर्मा ने सोमवार 14 अप्रैल को बयान दिया था कि पीआईसी में उक्त स्थल (मीरा बाई चौक) पर अटल परिसर बनाने का निर्णय हुआ था जबकि अटल परिसर सौंदर्यीकरण से संबंधित ऐसा कोई निर्णय पीआईसी के एजेंडे में शामिल नहीं था। नपा उपाध्यक्ष एवं नपा पीआईसी के सदस्य अब्दुल रज्जाक खान ने कहा कि नपा सीएमओ नरेश वर्मा ने जो बयान दिया है वो सरासर झूठ है क्योंकि 17 मार्च सोमवार को पीआईसी की बैठक में शामिल कुल 38 एजेंडे में अटल परिसर सौंदर्यीकरण के स्थल का कोई भी उल्लेख नहीं है और इसको लेकर उक्त पीआईसी की बैठक में कोई बात भी नहीं हुई थी जिससे साबित होता है कि नपा सीएमओ नरेश वर्मा आम जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे है और जन भावनाओं के साथ बड़ा खिलवाड़ कर रहें है। अब्दुल रज्जाक खान ने बताया कि कुल 38 बिंदु के एजेंडे में विषय सूची के क्रमांक 4 में सिर्फ ये लिखा था कि अटल परिसर निर्माण कार्य के प्राप्त न्यूनतम दर की स्वीकृति के सम्बन्ध में विचार एवं निर्णय लिया जायेगा और उस बिंदु में मीराबाई चौक को तोड़कर वहां पर अटल परिसर बनाने और मीराबाई की मूर्ति हटाने का कोई जिक्र नहीं था फिर भी नपा सीएमओ इस मामले में जन भावनाओं का अपमान करते हुये साफ़ झूठ बोल रहे है। नगर पालिका परिषद खैरागढ़ उपाध्यक्ष अब्दुल रज्जाक खान ने कहा कि ये बहुत अफसोस की बात है कि भगवान श्रीकृष्ण की अनन्य भक्त महान साध्वी मीरा बाई का संगीत नगरी खैरागढ़ में अपमान हो रहा है लेकिन नपा सीएमओ को इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा और वो झूठी बयानबाजी कर संगीत नगर खैरागढ़ के वासियों को गुमराह कर रहें है। अब्दुल रज्जाक ने कहा कि खैरागढ़ में महान साध्वी मीरा बाई की मूर्ति को अनुचित ढंग से हटाना लोगों की आस्था के साथ बड़ा खिलवाड़ है।