आवास निर्माण की राशि मांगने बेटे की गोद में कलेक्ट्रेट पहुंची 85 वर्षीय बुजुर्ग महिला
लाचार सिस्टम, जरूरतमंदो को मदद नहीं

सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. प्रधानमंत्री आवास को लेकर प्रदेश सहित जिले में भले ही बड़े-बड़े सरकारी विज्ञापन और बैनर पोस्टर लगाये गये हो मगर खैरागढ़ जिला से हैरान कर देनी वाली खबर सामने आयी है। जिले के छुईखदान ब्लॉक के ग्राम कुटेलीकला की रहने वाली 85 वर्षीय मंगतिन बाई वर्मा मंगलवार को अपने बेटे मिलाप की गोद में बैठकर जिला मुख्यालय खैरागढ़ पहुँची और कलेक्टर से आवास की मांग की। बेटे की गोद में बैठ कलेक्ट्रेट पहुंची बुजुर्ग महिला मंगतिन बाई और उनके बेटे मिलाप का कहना है कि मंगतिन बाई के नाम से पीएम आवास स्वीकृत हुआ है जबकि संबंधित विभाग के द्वारा तीन से चार बार उसकी फोटो खींचकर ले गये है लेकिन अभी तक आवास के लिये मजलूम की तरह मिन्नत कर रही मंगतिन के खाते में एक रुपया तक नहीं आया है जिसकी वजह से मंगतिन बाई कई महीनों से जर्जर मकान में रहने को मजबूर हैं। पक्के मकान की आस और जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते हैरान परेशान माँ-बेटे आज कलेक्ट्रेट पहुंचे और आवास निर्माण के लिये सरकारी रूपये खाते में जल्दी डालने की गुहार लगाई है। मामले की जानकारी मिलने के बाद कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने पूरे मानवीय भाव से आवास निर्माण की राशि मांग करने पहुंचे बुजुर्ग माता और उसके बेटे को जिला कार्यालय में बिठाया और जनपद पंचायत छुईखदान के अधिकारियों की क्लास लेकर शीघ्र हितग्राही के खाते में आवास निर्माण की नियमानुसार राशि डालने के निर्देश दिये।