KCG
मारूटोला में 20 एकड़ का पैरावट जलकर खाक

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. समीपस्थ ग्राम मारूटोला के कोठार में रखे लगभग 20 एकड़ का पैरावट आग की चपेट में आने से जलकर खाक हो गया. ग्रामीणों से मिली जानकारी अनुसार ग्राम मारूटोला निवासी धरकर साहू व बाबूलाल साहू के कोठार में लगभग 20 एकड़ खेत का पैरा रखा हुआ था, मंगलवार 9 मई की सुबह तकरीबन 11 बजे पैरावट में अचानक आग लग गई जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने मालिक को दी. पैरावट में आग लगने की जानकारी मिलते ही इसकी खबर 112 तथा फायर ब्रिगेड को दी गई. कुछ देर बाद 112 की टीम व फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की गई लेकिन आग इतनी भीषण थी कि आग पर काबू नहीं पाया जा सका और लगभग 20 एकड़ का पैरा जलकर खाक हो गया.