स्कूल मैदान से लोहे की रॉड चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

28 हजार का रॉड चोरी कर फरार थे आरोपी
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. गातापार जंगल स्थित स्कूल के मैदान से 28 हजार 500 रूपये के लोहे का रॉड चोरी करने वाले दो आरोपियों को गातापार जंगल पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जानकारी अनुसार बीते 28 मई को आशीष शर्मा पिता रतन लाल शर्मा निवासी शिवपारा दुर्ग थाना आकर आवेदन पेश किया था कि लोहे का सिरया वजन करीबन 3.70 क्विंटल कीमत करीब 28500 रूपये को अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया है. प्रार्थी की रिपोर्ट पर गातापार थाने में अपराध धारा पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था और एसपी संतोष सिंह के निर्देशन पर एएसपी संजय महादेवा व एसडीओपी दिनेश सिन्हा के कुशल मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी गातापार उप निरीक्षक जितेन्द्र डहरिया के नेतृत्व में पुलिस टीम ने खोजबीन शुरू की.
विवेचना के दौरान संदेही भोला सिंह नेताम व तिलक कुमार से पूछताछ की गई तथा धारा 27 साक्ष्य अधिनियम के तहत आरोपियों का पृथक मेमोरण्ड कथन लिया गया जिसमें आरोपियों ने हाई स्कूल ग्राउण्ड गातापार से लोहे के सरिया को चोरी करना कबूल किया. मेमोरेंडम कथन अनुसार आरोपियों के कब्जे से 3.70 क्विंटल लोहे का सरिया कीमत 28 हजार 500 रूपये व घटना में प्रयुक्त माजदा ट्रक क्र.सीजी 07 बीडब्लू 2097 को जप्त किया गया एवं आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार किया गया. उक्त कार्यवाही में सउनि जयमल उईके, प्रआर मनिष रावटे, आरक्षक महेन्द्र पटेल व भगत सिंह सिदार का सराहनीय योगदान रहा.