Advertisement
Untitled design
Untitled design
previous arrow
next arrow
अपराध

सहकारी बैंक में किसान से रूपये लूटने का प्रयास करने वाले आरोपी गिरफ्तार

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. नगर के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में किसान से पैसे लूटने का प्रयास करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी अनुसार गुरुवार 16 जनवरी को प्रार्थी महेश राव पिता विजय राव धनकर उम्र 60 साल निवासी ग्राम चिचका थाना गातापार ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि गुरुवार की दोपहर 2 बजे वह जिला सहकारी बैंक में अपनी पत्नी के साथ उनके खाते से रुपए निकालने गया था। रूपये निकालकर दोनों बैंक से बाहर आ रहे थे उसी समय अज्ञात व्यक्ति ने महेश के दाहिने जेब में रखे 50 हजार रुपए को लूटकर भाग रहा था तभी वहां उपस्थित लोगों के द्वारा आरोपी का पीछा करने पर आरोपी ने लूट के रुपए को वहीं छोड़कर अपने मोटर सायकल क्र.सीजी 07 एलसी 6796 से भाग निकला। रिपार्ट पर थाना खैरागढ़ में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 309(6) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में एसपी त्रिलोक बसंल द्वारा आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने निर्देश दिया गया जिसके बाद थाना प्रभारी खैरागढ़ अनिल शर्मा के नेतृत्व में टीम तैयार कर आरोपियों की लगातार खोजबीन की जा रही थी। चश्मदीद साक्षियों, सीसीटीवी फुटेज सहित अन्य तकनीकी सहयोग से लुटेरों का पीछा किया गया। आरोपियों को गंडई की ओर जाते देखे जाने की सूचना पर पुलिस टीम ने मुश्तैदी से आरोपियों को अपराध में प्रयुक्त मोटर सायकल के साथ हिरासत में लिया गया। पुलिस गिरफ्त से बचने दोनों आरोपी अपना भेष बदलकर भागने के फिराक में थे। आरोपियों का नाम गोलू पिता भूरू उम्र 32 साल व राजा पिता भूरू उम्र 22 साल दोनों निवासी रानी बगीचा गंडई है। फिलहाल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर उन्हें ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

खास बात यह है कि 50 हजार रूपये की उठाईगिरी करने वाले इन दोनों आरोपियों को सबक सिखाने खैरागढ़ पुलिस ने दोरों आरोपियों का नगर में जुलूस निकाला। सर्वप्रथम दोनों आरोपियों को खैरागढ़ थाने से पैदल निकालकर मुख्य मार्ग होते हुये सहकारी बैंक लाया गया जिसके बाद वापस मुख्य मार्ग में पैदल जुलूस निकालकर आरोपियों को सीधे न्यायालय ले जाया गया जहां उन्हें ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेजे जाने का आदेश दिया गया। नगर सहित अंचल में लगातार बढ़ रही चोरी सहित लूटपाट की घटनाओं में कमी लाने पुलिस विभाग के द्वारा यह जुलूस निकाला गया।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page