
सत्यमेव न्यूज के लिए आकाश तिवारी जालबांधा। नवीन शासकीय महाविद्यालय जालबांधा में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर वाणिज्य विभाग की ओर से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य डॉ. ओ.पी. गुप्ता के मार्गदर्शन तथा वाणिज्य विभागाध्यक्ष संजय देवांगन के निर्देशन में किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. सुनीता कोचेन्द्र (शासकीय आयुर्वेद औषधालय, मोहंदी) रहीं। प्राचार्य डॉ. ओ.पी. गुप्ता ने बताया कि विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस हर वर्ष 10 अक्टूबर को मनाया जाता है जिसका उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना और इसके समर्थन में वैश्विक प्रयासों को मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि यह दिवस 1992 में विश्व मानसिक स्वास्थ्य महासंघ द्वारा प्रारंभ किए गए अभियान का परिणाम है। वाणिज्य विभागाध्यक्ष संजय देवांगन ने कहा कि यह दिवस मानसिक स्वास्थ्य को लेकर समाज में व्याप्त भ्रांतियों को दूर करने और लोगों को अपने भावनात्मक एवं मानसिक संतुलन को प्राथमिकता देने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने बताया कि मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी चुनौतियों को समझकर ही हम एक स्वस्थ समाज की दिशा में कदम बढ़ा सकते हैं। मुख्य अतिथि डॉ. सुनीता कोचेन्द्र ने अपने उद्बोधन में कहा कि मानसिक स्वास्थ्य व्यक्ति के भावनात्मक सामाजिक और व्यवहारिक जीवन से जुड़ा होता है जो उसके सोचने महसूस करने और कार्य करने के तरीके को प्रभावित करता है। उन्होंने तनाव अवसाद और जीवन में आने वाले बदलावों से निपटने के उपायों पर प्रकाश डालते हुए योग ध्यान और प्राणायाम को मानसिक शांति का सर्वोत्तम माध्यम बताया। साथ ही मोबाइल फोन के अत्यधिक उपयोग से बचने और सामाजिक रूप से सक्रिय रहने की सलाह दी। उन्होंने आयुर्वेदिक औषधियों के महत्व पर भी जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती पूजा देवांगन ने किया तथा आभार प्रदर्शन डॉ. नवीन राजपूत द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में रवि प्रकाश चतुर्वेदी, रितेश बंजारे, नेमू साहू, श्रीमती मासूम वर्मा सहित समस्त प्राध्यापकगणों एवं विद्यार्थियों की विशेष भूमिका रही।