Advertisement
IMG-20241028-WA0001
IMG-20241028-WA0002
previous arrow
next arrow
KCG

मानसिक रूप से विक्षिप्त युवा को पैरालीगल वालंटियर ने मनोचिकित्सालय सेंद्री बिलासपुर में किया गया एडमिट

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. सोमवार को अमलीडीह खुर्द में घूमता हुआ मानसिक रूप से विक्षिप्त तथा अस्वस्थ युवा मिला जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम राजू तोड़े बताया गया. लेकिन पता वगैरह कुछ नहीं बता पा रहा था. आसपास के लोगों से जानकारी प्राप्त हुई की उसका नाम राजू तोड़े है उम्र लगभग 45 साल अमलीडी खुर्द थाना खैरागढ़ पिछले 10-11 साल से मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रहा है वह इधर-उधर घूमता रहता है. जानकारी लेने पर पता चला कि उसके माता पिता नही है इसका एक भाई है और उसका फूफा है जो कि उसका इलाज पानी करवा रहा था लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण 10-11 साल से मानसिक रूप से अस्वस्थ है तो उसकी इलाज के लिए उसके पास जो कुछ भी था उसकी इलाज में खर्च हो गए हैं लेकिन वह स्वस्थ नहीं हो पाया है आगे उसके भाई से मिलकर के पूरी जानकारी और प्राप्त की गई तो पता चला कि उसके पास अब इलाज करने के लिए कुछ भी नहीं है वह आर्थिक रूप से अक्षम हो गए हैं और वह अपने जवान भाई के इस हाल को देखकर बहुत चिंतित और दुखी रहती हैं अतः पैरालीगल वॉलिंटियर गोलूदास द्वारा रेस्क्यू कर सिविल अस्पताल खैरागढ़ में दिखाया गया जिसका इलाज खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ विवेक बिसेन द्वारा किया गया और उसे आगे के इलाज के लिए राज्य छत्तीसगढ़ राज्य मनोरोग चिकित्सालय सेंद्री बिलासपुर रेफर किया गया रेफरल का रेफरल दस्तावेज को लेकर के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विवेक गर्ग द्वारा उसको एडमिट करने के लिए निर्देशित किया गया जहां ले जाकर के एडमिट किया गया। जिसका इलाज डॉ. दीप्ति और टीम द्वारा किया जा रहा है. इस कार्य में राजेश देवदास थाना प्रभारी खैरागढ़ एवं वार्ड पार्षद अमलीडी खुर्द शत्रुघ्न धृतलहरे का सहयोग प्राप्त हुआ.

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page