Advertisement
IMG-20241028-WA0001
IMG-20241028-WA0002
previous arrow
next arrow
KCG

गंडई में 14.85 करोड़ की लागत से बन रहे हाईटेक सब्जी मंडी का विधायक ने किया औचक निरीक्षण, खराब निर्माण कार्य पर लगाई फटकार

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. गंडई में 14 करोड़ 85 लाख की लागत बन रहे हाई टेक सब्जी मण्डी का विधायक यशोदा वर्मा ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने देखा कि निर्माण कार्य में जंग लगे सरिया (छड़) का इस्तेमाल किया जा रहा है। विधायक श्रीमती वर्मा ने इस घटिया निर्माण कार्य को लेकर मंडी सचिव व इंजीनियर को जमकर फटकार लगाते हुये संबंधित ठेकेदार का बिल रोकने के सख्त निर्देश दिये साथ ही गुणवक्तापूर्वक काम करने की हिदायत दी। ज्ञात हो कि इस निर्माण कार्य के लिए तकरीबन 14 करोड़ 85 लाख रूपए की राशि स्वीकृत की गई थी जिसके उपरान्त अब निर्माण कार्य शुरू तो किया गया है मगर संबंधित ठेकेदार के द्वारा शासन-प्रशासन की आखों में धूल झोंककर गुणवक्ताहीन कार्य को अंजाम दिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि आनन-फानन में काम पूरा कर अपनी जेब भरने मंडी के जिम्मेदार अधिकारी भ्रष्टाचार का बड़ा खेल खेल रहे थे। करोड़ों की लागत से बना रहे हाईटेक मंडी में गुणवत्ता को पूरी तरह दरकिनार कर दिया गया है जिम्मेदारों द्वारा नियमों के विपरीत जाकर अपने फायदे के लिए काम का अंजाम दिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि लोहे के जंग लगे सरिया का खुलेआम इस्तेमाल किया जा रहा है जिससे भविष्य में सुरक्षा संबंधी कई समस्याएं उत्पन्न हो सकती है। बताया गया है कि संबंधित अधिकारियों के सामने यह गुणवक्ताहीन कार्य हो रहा है और वे महेश अपने फायदे के लिए मूकदर्शक बने बैठे हुये हैं। इससे यही पता चलता है कि उक्त विभाग के अधिकारी भी इस घटिया निर्माण में शामिल हैं और उनकी पूरी तरह मिलीभगत है। उक्त निर्माण कार्य का अवलोकन करते हुए विधायक श्रीमती यशोदा वर्मा ने जब अधिकारियों से बात करने की कोशिश की तो उनके द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया जिसके बाद विधायक ने संबंधित अधिकारियों को ठेकेदार का बिल भुगतान रोकने के सख्त निर्देश दिये है और मामले के उच्च स्तरीय शिकायत की बात की है। ज्ञात हो कि सब्जी मंडी निर्माण के लिये शासन से करोड़ों की भारी भरकम राशि मिलने के बाद अब अधिकारियों से मिलीभगत कर ठेकेदार के द्वारा घटिया निर्माण शुरू कर दिया गया है जिससे वे अपनी जेब भर सके। उक्त घटिया निर्माण कार्य को लेकर न ही स्थानीय जिम्मेदार अधिकारी ध्यान दे रहे हैं और न ही जनप्रतिनिधियों को इसकी खबर है। विधायक यशोदा वर्मा के निरीक्षण के बाद मामले का खुलासा हुआ कि सब्जी मंडी निर्माण में अब खेल शुरू हो गया है।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page