माइलस्टोन स्कूल में पारंपरिक उल्लास के साथ निकली भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. माइलस्टोन पब्लिक स्कूल खैरागढ़ में भगवान जगन्नाथ की पावन रथ यात्रा उत्साह भक्ति और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ महोत्सव रूप में आयोजित की गई। धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक मूल्यों से ओतप्रोत इस आयोजन में विद्यालय परिवार ने पूरे श्रद्धाभाव से भागीदारी निभाई। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा की विधिवत पूजा-अर्चना से हुई। विद्यालय प्रांगण में भव्य रूप से सुसज्जित रथ को पारंपरिक वाद्ययंत्रों की मंगल ध्वनि के बीच छात्रों ने खींचा।

विद्यार्थियों ने न केवल इस आयोजन में उत्साहपूर्वक भाग लिया बल्कि भारतीय संस्कृति की गहराइयों और धार्मिक परंपराओं को भी आत्मसात किया। प्राचार्य डॉ.प्रफुल्ल चरण नायक ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों को छत्तीसगढ़ की समृद्ध जगन्नाथ परंपरा से परिचित कराना तथा उनमें आध्यात्मिकता, नैतिक मूल्यों और सांस्कृतिक जागरूकता का विकास करना रहा। कार्यक्रम में प्रचार्य सहित शिक्षकगण एवं संस्थान के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। पूरे विद्यालय परिसर में भक्ति उल्लास और भारतीयता की छाप स्पष्ट रूप से दिखाई दी। रथ यात्रा महोत्सव ने विद्यार्थियों के मन-मस्तिष्क पर गहरी छाप छोड़ी और उनमें सांस्कृतिक गर्व की भावना को और अधिक सुदृढ़ किया।