मां शीतला मंदिर परिसर में हुआ पर्यावरण सेवा का संकल्पित वृक्षारोपण

नवागांव (कट्टहा) में सेवाभावी संस्थाओं और ग्रामीणों ने मिलकर रोपे औषधीय व छायादार पौधे

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. जिला मुख्यालय से लगे ग्राम नवागांव (कट्टहा) स्थित मां शीतला माता मंदिर परिसर में पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्रामवासियों व विभिन्न सेवाभावी संगठनों की सहभागिता से औषधीय और छायादार प्रजातियों के पौधे जैसे नीम, अशोक, कचनार, गश्ती व बरगद का रोपण किया गया। यह आयोजन ‘आत्मनिर्भर खैरागढ़’ की भावना के साथ फाइन आर्ट के प्रसिद्ध कलाकार हुकुम सिंह वर्मा व किशोर शर्मा के विशेष प्रयास से संपन्न हुआ। वृक्षारोपण में सेवाभावी ग्रामीणों के साथ निर्मल त्रिवेणी महाभियान, गायत्री परिवार, नागरिक एकता मंच, इकरा फाउंडेशन और शांतिदूत संस्था के सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। मंदिर परिसर और तालाब के किनारे हुए इस कार्यक्रम में पर्यावरणीय संतुलन को लेकर गंभीरता दिखाई दी। इस दौरान शांतिदूत संस्था के संयोजक अनुराग शांति तुरे ने उपस्थित जनों को पौध संरक्षण के प्रति जागरूक किया और वृक्ष बनने तक पौधों की देखभाल का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सेवाभावी हुकुम सिंह वर्मा ने वृक्षारोपण के महत्व पर प्रकाश डाला और सभी सहभागी संस्थाओं व ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सेवाभावी शमशुल होदा खान (बाबा भाई), उत्तम कुमार बागडे, जहीन खान, कमलेश कुर्रे (शिक्षक), चेतन चतुर्वेदी (पंच), शिशुपाल मंडावी बैगा, धर्मेन्द्र यादव, कृष्ण कुमार, ढलेश वर्मा, हुकुम लाल वर्मा सहित जागरूक ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम न केवल हरियाली बढ़ाने की दिशा में सार्थक प्रयास बना बल्कि ग्रामवासियों में पर्यावरणीय चेतना जगाने में भी सफल रहा।