मां शाकंभरी अन्नपूर्णा और शक्ति दुर्गा का अवतार- विजय शर्मा

सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़.8 उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा मंगलवार को अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान जिले के पचपेड़ी (ठेलकाडीह) में आयोजित छात्र प्रतिभा सम्मान एवं मां शाकम्भरी महोत्सव आयोजन में शामिल हुये. उन्होंने मां शाकम्भरी देवी की पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली, सुख-समृद्धि एवं शांति की कामना की. उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने पटेल (मरार) समाज द्वारा आयोजित मां शाकंभरी जयंती के आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि मां शाकंभरी, मां अन्नपूर्णा और शक्ति स्वरूपा दुर्गा का भी अवतार है. आगे कहा कि पटेल समाज एक संगठित और सशक्त समाज है और पटेल समाज पूरे प्रदेश में एक सशक्त और संगठित समाज की अवधारणा को पूरा करते हुए आगे बढ़ रहा है. पटेल समाज को अब कृषि के क्षेत्र के साथ ही प्रत्येक क्षेत्र मे अपनी भागीदारी बढ़ानी चाहिये. समारोह को जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, जिला पंचायत सभापति घम्मन साहू, पटेल समाज अध्यक्ष टूकेश पटेल, सरपंच अश्वनी टंडन ने भी सम्बोधित किया. इस अवसर पर डोंगरगढ़ विधायक श्रीमती हर्षिता स्वामी बघेल, कलेक्टर श्री चंद्रकांत वर्मा, पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा सहित पटेल समाज के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने समारोह के दौरान बोर्ड परीक्षा में 75% से अधिक नंबर लाने वाले धनेश्वरी, भारती सहित अन्य छात्रों को सम्मानित किया.

उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने समाज की माताओं से हंसी-ठिठोली करते हुये महतारी वंदन योजना पर भी जल्द अमल करने का भरोसा दिलाया. उन्होंने डोंगरगढ़ और पचपेड़ी में पटेल समाज को भवन निर्माण के लिए 10-10लाख रूपये देने की घोषणा की.

समारोह में विजय शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में सरकार मोदी की गारन्टी को पूरा कर रही है. छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश में 18 लाख परिवार को प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृत दी है. उन्होंने बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर किसानों से प्रति एकड़ अधिकतम 21 क्विंटल धान की खरीदी किया जा रहा है. वही प्रति क्विंटल 3100 रूपये धान का समर्थन मूल्य में खरीदी की भी बात कही है. श्री रामलला दर्शन योजना शुरू की गई गई है जिसका पहला जत्था 7 फ़रवरी को निकलेगा.

Exit mobile version