महिला सशक्तिकरण केन्द्र के संचालन के लिए जारी हुई पात्र-अपात्र सूची
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. भारत सरकार ने एकीकृत महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम अंतर्गत महिलाओं की सुरक्षा एवं बचाव के लिए अम्ब्रेला योजना मिशन शक्ति की शुरुवात की है। मिशन शक्ति के दिशा-निर्देशों के अनुसार जिला स्तरीय महिला सशक्तिकरण केन्द्र हब (डीएचईडब्ल्यू) स्थापित किया गया है जिसमें कुल 08 स्वीकृत संविदा पदों (जिला मिशन समन्वयक, जेंडर विशेषज्ञ, वित्तीय साक्षरता एवं समन्वय विशेषज्ञ, कार्यालय सहायक, डाटा एण्ट्री ऑपरेटर पीएमएमवीवाय मल्टी टॉस्किंग स्टॉफ के लिए 5 अक्टूबर 2023 से 23 अक्टूबर 2023 तक डाक के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किया गया था। उक्त प्राप्त आवेदनों का पात्र-अपात्र सूची चयन समिति के द्वारा तैयार किया गया है। पात्र–अपात्र सूची की विस्तृत जानकारी महिला एवं बाल विकास विभाग खैरागढ़-छुईखदान गंडई के सूचना पटल पर एवं जिले के वेबसाइट पर देखी जा सकती है। ऐसे अभ्यर्थी जिनको कोई आपत्ति हो वे इस संबंध में दावा आपत्ति 23 दिसंबर 2024 तक शाम 5:30 बजे तक स्वयं उपस्थित होकर या पंजीकृत डाक द्वारा कार्यालय जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी जिला खैरागढ़-छुईखदान गंडई में प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित तिथि पश्चात् प्रस्तुत दावा आपत्ति पर चयन समिति के द्वारा विचार नहीं किया जायेगा।