महिला की हत्या से हिली खैरागढ़ की फिजा, कांग्रेस ने उठाए कानून व्यवस्था पर सवाल

विधायक प्रतिनिधि बोले जिला बन गया अपराध और नशे का गढ़ सरकार को नहीं जनता की चिंता

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. खैरागढ़ जिले में बढ़ते अपराधों और बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है। छुईखदान में आयोजित धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम में कांग्रेस विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन ने राज्य सरकार और प्रशासन पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि “केसीजी जिला आज अपराध और नशे का अड्डा बन चुका है। देवांगन ने अपने भाषण में बीते 26 जून को ग्राम खैरबना में हुई 30 वर्षीय महिला मोहनी साहू की हत्या को कानून व्यवस्था की विफलता का सबसे बड़ा प्रमाण बताया। उन्होंने कहा कि मृतका दो छोटे बच्चों की मां थी और हाल ही में अपने मायके से गांव लौटी थी। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि महिला की गर्दन और सिर पर किसी भारी वस्तु से वार किया गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
उन्होंने कहा कि यह घटना बताती है कि जिले में महिलाओं की सुरक्षा खतरे में है और शासन-प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। आये दिन हत्या, लूट, बलात्कार और छेड़छाड़ की घटनाएं हो रही हैं लेकिन पुलिस और प्रशासन की निष्क्रियता साफ नजर आती है उन्होंने कहा। मनराखन देवांगन ने जिले में फैलते अवैध शराब कारोबार पर भी सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि “फल दुकानों में तक शराब बेची जा रही है। अतरिया, जालबांधा, पांडादाह, छुईखदान और उदयपुर जैसे गांवों में शराब की नदियां बह रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं को जानबूझकर नशे में धकेल रही है ताकि वे शिक्षा से दूर रहें और सवाल पूछने की ताकत खो बैठें। शिक्षा इंसान को जागरूक बनाती है, जबकि शराब उसे मानसिक और शारीरिक रूप से कमजोर कर देती है उन्होंने कहा। विधायक प्रतिनिधि ने गृह मंत्री से इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि सरकार अपराध रोकने में पूरी तरह विफल हो चुकी है। प्रशासन सरकार की मानसिकता के मुताबिक काम कर रहा है।अपने भाषण के अंत में उन्होंने जनता से अपील की कि वे इस साजिश को समझें और समय रहते आवाज उठाएं, क्योंकि अब खैरागढ़ का भविष्य दांव पर है।