महाशिवरात्रि पर नगर में कल लगेगा भोले-भक्तों का मेला

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. संगीत नगरी खैरागढ़ में महाशिवरात्रि के पुनीत अवसर पर भोले-भक्तों का मेला लगेगा। अति प्राचीन श्री वीरेश्वर महादेव मंदिर परिसर एवं सिद्ध पीठ रूक्खड़ स्वामी मंदिर परिसर में प्रतिवर्षानुसार मेला का आयोजन होगा, जहां हजारों-हजार की संख्या में भोलेभक्त अपी हाजिरी लगायेंगे। श्री वीरेश्वर महादेव मंदिर परिसर एवं रूक्खड़ स्वामी मंदिर में भगवान भोलेनाथ की विशेष पूजाअर्चना और रूद्र अभिषेक होगा।

Exit mobile version