महाविद्यालय में मनाया गया राष्ट्रीय गणित दिवस

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. रानी रश्मिदेवी सिंह शासकीय महाविद्यालय खैरागढ़ में छात्रसंघ प्रभारी जेके वैष्णव की अध्यक्षता में राष्ट्रीय गणित दिवस शुक्रवार 22 दिसंबर को मनाया गया. कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रो.मुकेश वाधवानी ने सकल विश्व का आधार गणित को बताते हुए कहा कि ब्रम्हांड के सभी रहस्यों में गणित ही समाहित है. बैंकिंग, व्यापार, प्रबंधन आदि क्षेत्रों में गणित के विशेष योगदान को अपने स्वरचित कविता के माध्यम से समझाया. कार्यक्रम अध्यक्ष कर रहे छात्रसंघ प्रभारी जेके वैष्णव ने गणित दिवस पर आर्यभट्ट के शुन्य के जनक होने तथा 499 ई. में दशमलव के आविष्कार को रेखांकित किया. हनुमान चालीसा में बताये सूर्य की पृथ्वी से दूरी की जानकारी देते हुए गणित को प्रतिदिन अभ्यास एवं खेल खेल में गणित सीखना पढ़ना को समझाया. डॉ.उमेद चन्देल ने गणित के उपयोग को बताते हुए किसान, व्यापारी, उद्योगपति सहित सभी वर्गों में इसके अहम आवश्यकता को समझाया. डॉ.परमेश्वरी टांडिया ने 22 दिसम्बर 2012 से प्रतिवर्ष राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया जाने की जानकारी दी. प्रो.सतीश माहला ने प्रतियोगी परीक्षाओं में गणित विषय के प्रश्नों की जानकारी दी. छात्र छात्राओं में धनेश्वरी वर्मा, दुर्गेशवरी देवांगन, कु. सेरेना नगपुरे, यामिनी सिन्हा, खुशी यादव, लक्की वर्मा, दीपक देवांगन आदि ने त्रिभुज, चतुर्भुज, आयत, वृत्त, वर्ग, घन, घनाभ आदि को कविताओं एवं लेख के माध्यम से प्रस्तुत किया. इस अवसर पर प्रो.मोनिका जत्ती , रामेश्वरी मिश्रा, प्रो. सृष्टि वर्मा भूगोल सहित स्टाफ के सदस्य सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे. छात्र छात्राओं द्वारा पूछे गए सवाल पर उत्तर देते हुए कार्यक्रम संचालन एवं आभार प्रदर्शन प्रो. मुकेश वाधवानी ने किया.