महाविद्यालय में छात्रों को बताया गया डिजिटल धोखाधड़ी से बचाव के उपाय

आयोजित हुई आरबीआई की उपभोक्ता जागरूकता कार्यशाला
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. रानी रश्मिदेवी सिंह शासकीय महाविद्यालय खैरागढ़ में बुधवार को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बैंकिंग सुरक्षा और डिजिटल धोखाधड़ी से बचाव के उपायों पर विस्तृत चर्चा की गई। कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.ओ.पी. गुप्ता के मार्गदर्शन में हुआ जहां मुख्य वक्ता बी.के. प्रसाद प्रबंधक आरबीआई ने आम उपभोक्ताओं को बैंकिंग धोखाधड़ी, साइबर ठगी, और ऑनलाइन लेन-देन में सतर्कता रखने के तरीकों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को किसी भी अज्ञात लिंक या कॉल पर अपनी बैंकिंग जानकारी साझा नहीं करनी चाहिए वहीं सहायक प्रबंधक अभिषेक मालवी ने बताया कि ठगी की स्थिति में उपभोक्ता बैंक में किस प्रकार लिखित शिकायत करें और उसका क्या औपचारिक प्रक्रिया होती है। कार्यक्रम में सी.एस.ठाकुर लीड बैंक प्रबंधक खैरागढ़, छन्नू चंदेल सी.एफ.एल. काउंसलर तथा मेलेश्वर सी.एफ.एल. कोऑर्डिनेटर भी मंचासीन रहे। महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ.जितेन्द्र साखरे, सतीश महला, एस.के. आडवानी, यशपाल जंघेल, भबिता मंडावी, मनीषा नायक और मोनिका सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।