Advertisement
राजनांदगांव

महापरिनिर्वाण दिवस पर अनुयायियों ने डॉ.आंबेडकर को किया नमन

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. खैरागढ़ महाबोधि बुद्ध विहार कल्याण समिति के तत्वाधान में मंगलवार 6 दिसंबर को गौरव स्थली आंबेडकर चौक में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ.भीमराव आंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया. कार्यक्रम में सर्वप्रथम समाज के लोगों ने बुद्ध वंदना व पंचशील का पाठ कर बाबा साहब को नमन किया जिसके पश्चात वरिष्ठजनों ने बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की जीवनी पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठजनों ने बाबा साहब के बताये मार्ग पर चलने की बात कही.

नागेश सिमकर ने कहा कि डॉ.भीमराव आंबेडकर ने हमे और हमारे समाज को दलदल से बाहर निकालकर बेहतर कार्य करने प्रेरित किया वहीं कार्यक्रम का संचालन करते हुये राजकुमार बोरकर ने कहा कि बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर एक ऐसे महान व्यक्ति थे जिन्होंने बौद्ध धर्म को अपनाया, 6 दिसंबर को उनके निर्वाण दिवस के रुप में मनाया जाता है. समाज के अध्यक्ष उत्तम बागड़े ने कार्यक्रम में पहुंचे लोगों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया. इस दौरान समाज के अध्यक्ष उत्तम बागड़े, नागेश सिमकर, राजकुमार बोरकर, सुरेश चौरे, महिला अध्यक्ष कविता नागदेवे, जयमाला बागड़े, नन्दा नागदेवे, प्रमुख सलाहकार अनुराग शांति तुरे, मुस्कान चौरे, अमन भगत सहित समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page