
आप के कार्यकर्ताओं ने दर्ज की जोरदार उपस्थिति

सत्यमेव न्यूज के लिए आकाश तिवारी खैरागढ़। छत्तीसगढ़ में बढ़ी हुई बिजली दरों के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने प्रदेशव्यापी धरना-प्रदर्शन के तहत खैरागढ़ में अपना विरोध प्रदर्शन किया। जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में पार्टी कार्यकर्ताओं ने खैरागढ़ जिला मुख्यालय के बस स्टैंड में एकत्र होकर सरकार के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया। जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार आम जनता की समस्याओं को अनदेखा कर रही है और बिजली के लगातार बढ़ते बिलों ने जनता की कमर तोड़ दी है। उन्होंने दावा किया कि छत्तीसगढ़ बिजली सरप्लस राज्य होने के बावजूद जनता को महंगी बिजली देना समझ से परे है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार वितरण कंपनी के घाटे का बहाना बनाकर गलत डेटा पेश कर रही है। सरकार निजी उद्योगपतियों से बिजली खरीदकर उन्हें फायदा पहुंचाने की नीति पर काम कर रही है जबकि पानी हमारा, कोयला हमारा, जमीन हमारी और उत्पादन हमारा फिर भी बिजली महंगी क्यों? श्री गुप्ता ने बिजली बिलों में ऊर्जा प्रभार के साथ कई गैरजरूरी शुल्क लगाए जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि लाइन लॉस को बढ़ा-चढ़ाकर बताया जा रहा है। सरकार 15-20% लाइन लॉस दिखा रही है जबकि वास्तविकता 3% से अधिक नहीं है। दूसरी तरफ बड़े व्यापारियों और नेताओं के करोड़ों रुपये के बिजली बिल बकाया हैं लेकिन उनसे वसूली नहीं की जाती। गरीबों को परेशान करना सरकार की नीति बन चुकी है। धरना प्रदर्शन के दौरान आम आदमी पार्टी ने कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी सौंपा। पार्टी ने कहा कि वह पहले भी 3 जुलाई 2025 को बढ़ी हुई बिजली दरों के खिलाफ ज्ञापन सौंप चुकी है लेकिन सरकार ने अब तक कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया है। पार्टी ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार बढ़ी हुई बिजली दरों को वापस नहीं लेती तो आने वाले समय में इससे बड़ा आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शन में जिला महासचिव श्याममूर्ति नायडू, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष चित्र गुरुदेव, अजय सिंह, संतोष यादव, जितेंद्र सोनी, धनराज साहू, राजेश मारकंडे, अज्जू बंजारे, निलेश सोनी, संदीप जंघेल और तीजेराम वर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।