मवेशी तस्करी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

छुईखदान पुलिस ने की कार्यवाही

सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. छुईखदान थाना क्षेत्र में मवेशी तस्करी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है. जानकारी अनुसार मंगलवार 2 अगस्त को एसपी प्रफुल्ल ठाकुर, ओएसडी पुलिस अंकिता शर्मा, एएसपी संजय महादेवा के निर्देशन व एसडीओपी दिनेश सिन्हा के मार्गदर्शन में थाना छुईखदान प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार साहू एवं स्टाफ के द्वारा मवेशी तस्करी कर रहे आरोपियों पर कार्यवाही की गई. पुलिस के द्वारा पशुओं को बिना चारापानी के निर्दयतापूर्वक हांकते हुये ले जा रहे आरोपी चंद्रेश टण्डन पिता कुलबुल टण्डन उम्र 30 वर्ष तथा मेघनाथ वर्मा पिता स्व. परशुराम उम्र 36 वर्ष दोनों निवासी ग्राम बिड़ौरी थाना छुईखदान को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसके कब्जे से 52 नग गाय, 02 नग बैल, 28 नग बछड़ा, 41 नग बछिया को जप्त कर गोवर्धन गौशाला अमलीडीह कला को सुरक्षार्थ रखने दिया गया. आरोपियों का कृत्य पशुओं के प्रति क्रुरता का निवारण अधि. की धारा 11 एवं छत्तीसगढ़ कृषिक पशु परिरक्षण अधि. 2004 की धारा 4, 6 का पाये जाने से थाना छुईखदान में अपराध पंजीबद कर विवेचना में लिया गया वहीं आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा गया. उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक राजेश कुमार साहू, एएसआई ज्ञानसिंह कोरेटी, प्रआर गनपत नायक, चालक आरक्षक भूषण चंद्रवंशी, आरक्षक अनिल नाथ योगी व गजेन्द्र उमरिया का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

Exit mobile version