मनोहर गौशाला से चंद्रमा में दिखा आचार्य विद्यासागर जी का प्रतिबिम्ब

खैरागढ़ में घटी इस अद्भुत घटना के बाद रायपुर तक लोगों ने किया दर्शन
चंद्रमा में आचार्यवर के प्रतिबिम्ब दर्शन को लेकर कौतूहल में रहे लोग
चंद्रमा में आचार्य के प्रतिबिम्ब की तस्वीर खींचने लोग अपने मोबाइल से फोटो खींचते रहे
सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. सोमवार की शाम 7:20 बजे खैरागढ़ के मनोहर गौशाला में एक अद्भुत घटना घटी, चंद्रमा में आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज का स्पष्ट प्रतिबिंब उभर आया. इस घटना के बाद मनोहर गौशाला में उपस्थित लोगों ने अपने मोबाइल से चंद्रमा की तस्वीर खींची जिसमें स्पष्ट रूप से आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज का प्रतिबिंब नजर आ रहा था. मनोहर गौशाला के सेवकों ने इस अद्भुत घटना की सूचना गौशाला की ट्रस्टी अखिल जैन (पदम डाकलिया) को दी इसके बाद श्री जैन ने अपने हाई डेफिनेशन कैमरे से रायपुर निवासी एस देसाई और अमित कौशिक सहित अन्य मित्रों के साथ चंद्रमा में उभरे आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की प्रतिबिंब की तस्वीर खींची, जो इस वक्त सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही हैं. सोशल मीडिया में इस तस्वीर के वायरल होने के बाद खैरागढ़ से रायपुर तक चंद्रमा में कई लोगों ने आचार्यवर के प्रतिबिंब के दर्शन किए. इस अद्भुत घटना को देख कर लोग कौतूहल में हैं और चंद्रमा में आचार्य के प्रतिबिंब की तस्वीर खींचने लोग अपने मोबाइल से लगातार तस्वीरें खींचते रहे. मनोहर गौशाला के ट्रस्टी श्री जैन ने बताया कि यह अपने आप में एक अद्भुत घटना है, आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज का जिनलोक गमन इस संसार के लिए अपूरणीय क्षति है लेकिन उनका आशीर्वाद सब पर बना रहे और लोग सत्कर्म और सदमार्ग पर चलते रहें.
मनोहर गौशाला और यहां निवासरत कामधेनु माता से रहा विद्यासागर जी का आत्मीय संबंध
मनोहर गौशाला और यहां निवासरत कामधेनु माता सौम्या से आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज का बेहद आत्मीय संबंध रहा है. हम अपने पाठकों को बता दे कि मनोहर गौशाला में अनवरत चल रहे जीव दया सहित गौ-धन सेवा कार्यों में आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज का सदैव मार्गदर्शन मिलता रहा है और उनकी प्रेरणा से यहां कई महत्वपूर्ण उल्लेखनीय कार्य हुए हैं. आचार्य जी के सुभाशीष से वर्तमान में मनोहर गौशाला गौ सेवा व जीव दया के कार्यों में विश्व स्तरीय कार्य कर रही है.