मनोहर गौशाला में मनाया गया अक्षय तृतीया का पर्व

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. नगर के धरमपुरा में संचालित मनोहर गौशाला में अक्षय तृतीया का पर्व मनाया गया. इस दौरान 665 वर्ष प्राचीन प्रकट प्रभावी दादा जिनकुशल सूरी गुरुदेव जी के चरण पग लिये मनोहर गौशाला खैरागढ़ के जीरावला पाश्र्वनाथ परमात्मा की बैल गाड़ी के सुंदर मंदिर में अक्षय तृतीया के शुभ पावन मुहूर्त में सैकड़ों भक्तों की गरिमामय उपस्थिति में दर्शनीय विराजमान किया गया. दादा की पूजा अर्चना के बाद भक्तों ने दादा से भावना में यह कहा कि जब भी दादा आपका मंदिर दादा बाड़ी बने जहां पर आप प्रतिष्ठित हो वो 1008 किलो चांदी से बने. यह भावना ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी अखिल जैन (पदम डाकलिया) ने जैसे ही कि सभी ने अभिनंदन किया और अपने सामथ्र्य अनुसार लाभ लेने का मन भी रखा. पदम डाकलिया ने यह बताया कि चांदी उसी दिन से लेना प्रारंभ किया जायेगा जिस दिन दादा के मंदिर का भूमि पूजन होगा.
उससे पहले आपको मन में जो संकल्प है उतना चांदी आप अपने खुद के पास ही रखे. गौशाला में विराजित दुर्लभ कामधेनु माता सौम्या दादा की पूजा में साक्षी रही. खास बात यह रही कि सभी गौ वंश पूजा के दौरान कुछ भी नहीं खाये. पूजा के पश्चात ही सभी ने प्रसाद ग्रहण किया जो उपस्थित लोगों के लिये कौतूहल का विषय रहा. मध्य प्रदेश के खचरोद से विधि-विधान संपन्न कराने के लिये पधारे पंकज चोपड़ा ने दादा की महिमा का बहुत ही सुंदर वर्णन किया. संपूर्ण आयोजन का लाभ श्री पाश्र्व पद्मावती भक्त मंडल टैगोर नगर रायपुर वालों ने लिया वहीं इस दौरान नमन-जैनम ने मधुर कंठ से दादा की महिमा भक्ति का गुणगान किया. प्रवीण पारख, राजेन्द्र डाकलिया, धीरज कोचर, नरेंद्र बोथरा, राखी गादीया सभी ने मिलकर गिरनार तीर्थ गुजरात से 99 यात्रा कर पधारे सपना डाकलिया, तुलसी एवं मोक्षा डाकलिया का अभिनंदन सम्मान किया.