स्थापना दिवस में शामिल हुये छत्तीसगढ़ गौ-सेवा आयोग के अध्यक्ष
गौशाला में समारोह पूर्वक मनाया गया 11वां स्थापना दिवस
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. नगर के धरमपुरा स्थित सुप्रसिद्ध मनोहर गौशाला के 11वें स्थापना दिवस पर दो दिवसीय कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस दौरान परम पूज्य परमात्मा की पूजा-अर्चना कर प्रभु पार्श्वनाथ का जन्म कल्याणक दिवस भी मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष विशेषर सिंह पटेल शामिल हुये। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये उन्होंने कहा कि बिना गौ माता की सेवा के हमारा जीवन आगे नहीं बढ़ सकता। मनोहर गौशाला में जिस तरह से गौमाताओं की सेवा की जा रही है वह सराहनीय है। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.गिरीश चंदेल ने कहा कि गौसेवा से ही हमारा भविष्य उज्जवल हो सकता है। हमारे वैज्ञानिक गोबर और गौमूत्र पर लगातार रिसर्च कर रहे हैं जिसके लिये मनोहर गौशाला का भरपूर सहयोग मिल रहा है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जीव जंतु कल्याण बोर्ड भारत सरकार के डायरेक्टर सुनील मान सिंह, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के डायरेक्टर ऑफ रिसर्च डॉ.विवेक त्रिपाठी, जीवदया रत्न अवार्ड से सम्मानित प्रीति मालू नवसारी, मनोहर गौशाला के ट्रस्टी महेंद्र लोधा, वरिष्ठ समाजसेवी राजेंद्र डाकलिया, कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा, एसपी त्रिलोक बसंल, वरिष्ठ समाजसेवी डॉ.मुकेश शाह, दाऊ पुरुषोत्तम वासुदेव चंद्राकर, अंजोरा विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति नारायण पुरुषोत्तम दक्षिणकर व जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह मौजूद थे। मनोहर गौशाला के ट्रस्टी डॉ.अखिल जैन (पदम डाकलिया) ने बताया कि कार्यक्रम में जीवदया गोष्ठी आयोजित की गई। इस दौरान श्रीमती प्रीति मालू नवसारी (गुजरात) को उनके द्वारा स्कूल के छात्रों से रोजाना एक लाख रोटी एकत्रित कर गौ सेवा में वितरित करने के लिए जीवदया रत्न अलंकरण प्रदान किया गया। कार्यक्रम में पूजन कराने के लिए पहुंचे पंकज चोपड़ा खाचरौद की भजन संध्या भी हुई। भजन गायक नमन व जैनम डाकलिया ने भजनों की प्रस्तुति से दर्शकों व गौ भक्तों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का संचालन गगन बरड़िया तथा आभार प्रदर्शन वरिष्ठ समाजसेवी इंदु लोढ़ा ने किया। कार्यक्रम में महेंद्र लोढ़ा, प्रवीण पारख, राजेश बरलोटा, मनीष बोथरा, अक्षय पात्रा, गौर दास स्वामी, राजेंद्र डाकलिया, श्रेणिक नाहर चेन्नई सहित गौसेवक मौजूद रहे।