मनोहर गौशाला ट्रस्ट ने राज्यपाल को दिया आमंत्रण

गौशाल में मनाया जायेगा पाश्र्वनाथ जन्मकल्याणक महोत्सव

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. मनोहर गौशाला ट्रस्ट ने राज्यपाल अनुसुईया उइके को गौशाला में मनाये जाने वाले पाश्र्वनाथ जन्मकल्याणक महोत्सव का आमंत्रण दिया. भगवान पाश्र्वनाथ जन्मकल्याणक आमंत्रण देने के दौरान ट्रस्ट के जीव दया के कार्यों की राज् यपाल ने सराहना की साथ ही राजभवन के माध्यम से प्रकाशित एक आशा पत्रिका में सौम्या कामधेनु के विशेष उल्लेख पर ट्रस्ट ने राज् यपाल का आभार जताया तथा सम्मान स्वरूप स्मृति चिन्ह भेंट किया.

ट्रस्ट के मैनेजिंग अखिल डाकलिया, सदस्य महेंद्र लोढ़ा, प्रवीण पारख व राजेंद्र डाकलिया ने गौ वंशों के अंधत्व निवारण के लिये किये जा रहे प्रयासों की जानकारी राज् यपाल को दी. इस दौरान राज्यपाल अनुसूईया उइके ने गौशाला के हर संभव सहयोग का विश्वास दिलाते हुये कहा कि गौशाला में तैयार अमृत गौ अर्क देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंच चुका है, मैं स्वयं इस गौ अर्क का निरंतर उपयोग करती हूं. राज्यपाल ने गौशाला में जारी अनुसंधानों की जानकारी भी ली साथ ही पशु चिकित्सालय निर्माण कार्य, फसल अमृत के पेटेंट व पर्यावरण संरक्षण में गौ माता की सहभागिता जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई.

Exit mobile version