Advertisement
KCG

खैरागढ़ में सम्मान समारोह के साथ मनाई गई सावित्री बाई फूले जयंती

सावित्री बाई फूले और फातिमा शेख की स्मृति में हुआ विशिष्ट आयोजन

शैक्षिक प्रगतिशील मंच द्वारा सेमिनार और सम्मान समारोह आयोजित

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. मंगलवार को इन्दिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के ओडीटोरिम में शैक्षिक प्रगतिशील मंच द्वारा सेमिनार और सम्मान समारोह आयोजित किया गया. जयंती पर सावित्री फुले और फातिमा शेख को याद करते हुए, शिक्षा के विभिन्न आयाम और विकास की संभावना विषय पर सेमिनार एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. राज्य में पहली बार आयोजित इस अत्यंत सफल कार्यक्रम के संयोजक जिला पंचायत सभापति विप्लव साहू रहे जिसमे अनेक शिक्षाविद, न्यायविद, सामाजिक विशेषज्ञ और मनोविज्ञान के विशेषज्ञ व अन्य शामिल हुये. प्रमुख वक्ताओं में पद्मश्री फूलबासन यादव ने अपने जीवन संघर्ष, बिना शर्म अथक श्रम से आर्थिक मुक्ति के रास्तों पर चलने पर जोर दिया. अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सीके कश्यप ने नागरिक अधिकार, पाक्सो एक्ट और महिला अधिकार की बात बतलाई. पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने महिलाओं की भागीदारी, जागरूकता और चेतना पर बल दिया. लोकेश्वरी नेताम सामाजिक कार्यकर्ता गरियाबंद ने किसी भी जगह से संघर्ष शुरू कर लेने की अपील की. डॉ.दीप्ति धुरंधर मेंबर ऑफ एक्सपर्ट साइकोलॉजिस्ट पैनल बिलासपुर ने मनोवैज्ञानिक चिंतन के माध्यम से बताया कि आज के भागमभाग वाले तेज दौर में तनाव का उचित प्रबंधन जीवन विकास में अहम भूमिका निभाता है. डॉ.एनएस वर्मा प्राचार्य पंडित देवी प्रसाद चौबे महाविद्यालय गंडई ने कहा की यह आयोजन सही मायनो में सावित्री फुले के प्रति कृतज्ञता है.

एस के कुजूर प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय खैरागढ़ ने कैरियर के लिए छुपे, लेकिन संभावनाओं से भरे क्षेत्रों में जाने के लिए प्रेरित किया. ए.प्रो.जितेंद्र साखरे प्रभारी प्राचार्य रानी रश्मि देवी महाविद्यालय खैरागढ़ ने कहा कि आज के कार्यक्रम में गूढ़ रहस्यों से भरा विषय चुना गया है जिस पर लगातार सेमीनार करना होगा. एसबी वाराठे प्राचार्य पोलिटेक्निक कोलेज खैरागढ़ ने युवाओं में वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने पर जोर दिया. जेके वैष्णव लाइब्रेरियन रानी रश्मि देवी कॉलेज खैरागढ़ ने कहा कि किताबें इंसान की सबसे अच्छी दोस्त होती है. एसके सिंह सहायक प्रबंधक डीआईसी ने जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र राजनांदगांव से महिलाओं और शिक्षित युवाओं से लाभ लेने की अपील की. संचालन करते हुए विप्लव साहू ने मुक्तकों, छोटी कहानियों के साथ दर्शकों को जोड़ते हुए कहा कि आदर्श व्यक्ति के लिए दूर जाने की जरुरत नहीं है, आज के आयोजन में कई गंभीर और सफल लोग मौजूद हैं जिनसे सीख लिया जाना चाहिए.

सावित्री फुले सम्मान से नौ शिक्षक हुये सम्मानित

निश्चित और परंपरागत दायरे से बढक़र बेहतर काम करने वाले शिक्षकों दुर्गेश यदु धौंराभांठा, अंगद सलामें औंधी, उमेन्द्र पटेल प्रकाशपुर, रूपेश देशमुख, धनेश नेताम, कृतलाल जंघेल, विकास चोपड़ा व केजउराम चौरे स्कूल को सावित्री फुले सम्मान प्रदान किया गया. शैक्षिक जागरण, सामाजिक और पर्यावरण के लिए कार्य करने वाली संस्था मोर संग चलव छुईखदान, इकरा फाउंडेशन खैरागढ़, क्षेत्र विशेष में खास परिणाम लाने के लिए निर्मल त्रिवेणी अभियान, जय जगन्नाथ सेवा समिति, कोरोना काल की महामारी में काम करने वाले स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ नर्स, एएनएम, पैथोलॉजी, टीकाकरण और अन्य कर्मियों, बेहतर पुलिसिंग और निजात अभियान द्वारा चलाये गए कार्य के लिए चुनिन्दा पुलिस कर्मियों, स्वच्छता दीदीयों, शहरी और ग्रामीण मितानिनों, आँगनबाढी और जिले भर से बेहतर काम करने वाले महिला स्व-सहायता समूह को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में शामिल लोगों से कार्यक्रम के फीडबैक पेपर भी लिया गया जिसे लोगों ने उत्सुकता से भरकर जमा भी किया. कार्यक्रम में प्रदेशभर के सम्मानितजन मौजूद रहे.

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page