मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत केसीजी में शुरू हुई कांग्रेस की पदयात्रा

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। जिले में मनरेगा योजना को बचाने की मांग को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा मनरेगा बचाओ संग्राम के अंतर्गत पदयात्रा का आयोजन किया गया। पदयात्रा का नेतृत्व जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कोमल दास साहू ने किया। यह पदयात्रा ग्राम मड़ौदा से प्रारंभ होकर बफरा शेरगढ़ होते हुए जालबांधा पहुंची जहां एक जनसभा के साथ इसका समापन हुआ।
इस अवसर पर मनरेगा बचाओ अभियान के प्रभारी समन्वयक एवं पूर्व विधायक भुनेश्वर बघेल, खैरागढ़ विधायक यशोदा वर्मा तथा ब्लॉक अध्यक्ष संदीप सिरमौर विशेष रूप से उपस्थित रहे। नेताओं ने केंद्र सरकार पर मनरेगा को कमजोर करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह योजना ग्रामीण गरीबों की आजीविका का प्रमुख साधन है और इसमें कटौती किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं की जाएगी। सभा में उपस्थित कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मनरेगा में पर्याप्त बजट, समय पर मजदूरी भुगतान और स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराने की मांग रखी। इस दौरान हिमाचल सिंह राजपूत, दसमत जनघेल, धनंजय वर्मा, गेंदलाल कुरे, रिंकू गुप्ता, मोहन वर्मा, महेंद्र साहू, शुभम वर्मा, ओमप्रकाश साहू, दिनेश वर्मा, टीकम वर्मा, सुमिरन वर्मा, चंद्रशेखर वर्मा, राजेंद्र वर्मा, गोलू पाल, अशोक वर्मा, तिलक वर्मा, दिलीप शर्मा, रेखलाल साहू एवं भोजराम वर्मा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

Exit mobile version