मतदान से पूर्व प्रत्येक बूथों तक पहुँचने सड़कों का होगा दुरुस्तीकरण- कलेक्टर
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाल वर्मा ने ली निर्वाचन अधिकारियों बैठक
संपत्ति निरुपण कार्य 72 घंटो में पूर्ण करने आदेश पारित
राथमिकता के आधार पर स्ट्रांग रूम, बूथ, रूट चार्ट सहित अन्य तैयारियों में जुटा अमला
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाल वर्मा ने गुरुवार को समस्त निर्वाचन अधिकारियों की बैठक ली. उक्त बैठक में संपत्ति विरूपण, कंट्रोल रूम, बूथ, रूट, ऑब्जर्वर हेतु एवं निर्वाचन से संबंधित अन्य तैयारियों की समीक्षा कर, शीघ्र पूर्ण करने निर्देश दिए. इस दौरान कलेक्टर ने संपत्ति निरुपण का कार्य 72 घंटो के भीतर पूरा करने मातहतो को निर्देशित किया, उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश देते हुए कहा कि संपत्ति निरुपण की जानकारी 72 घंटो के भीतर पूर्ण कर ले. संपत्ति निरुपण अंतर्गत मकान मालिक की अनुमति से घर पर लिखे प्रचार सामाग्री हेतु गृह स्वामी पूर्व में पालिका अथवा पंचायत सहमति पत्र जमा अवश्य करे अन्यथा पुताई किया जाएगा एवं लिखते रहने पर पार्टी के फंड में व्यय जुड जायेगा. होर्डिंग में प्रचार-प्रसार हेतु प्रथम आवेदन पर विचार किया जाएगा. इस तरह पहले आओ पहले पाओ के आधार पर प्रथमिकता दी जाएगी. निर्वाचन में किसी भी प्रकार की कोताही ना करने विशेषतौर पर हिदायत दी गई और कहा कि सारे बूथों में जाकर यह सुनिश्चित करें कि कोई भी काम शेष न हो दो तीन दिनों में क्या-क्या करना है फ्यूचर प्लान रेडी रखे और उस पर अमल करें।
ऑब्जर्वर के निरीक्षण के लिए स्ट्रांग रूम, बूथ, रूट चार्ट सहित अन्य तैयारियों के लिए भी निर्देश जारी किए गए हैं. बताया गया कि विधानसभा निर्वाचन के लिए ऑब्जर्वर आएंगे तो उनकी पहली प्राथमिकता स्ट्रांग रूम का निरीक्षण होगा तथा वे प्रत्येक बूथ की तैयारी का जायजा लेंगे, इसलिए सभी बूथों के कार्य पूर्ण करने कहा गया. बरगांव नवागांव एवं केसला में मतदान केंद्रों तक पहुंच मार्ग को दुरुस्त करने के निर्देश दिए जारी किये गये है. बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी डीएस राजपूत, रिटर्निंग अधिकारी प्रकाश राजपूत, संयुक्त कलेक्टर आभा तिवारी, डिप्टी कलेक्टर टंकेश्वर साहू, एसडीएम. रेणुका रात्रे सहित सभी नोडल अधिकारी, सेक्टर अधिकारी और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.