Advertisement
IMG-20241028-WA0001
IMG-20241028-WA0002
previous arrow
next arrow
KCG

मतदान के बाद स्ट्रॉन्ग रूम में सील हुई ईवीएम मशीनें 

खैरागढ़ विधानसभा में पुरुष 82.83 और महिला 83.11 के साथ कुल 82.67 प्रतिशत हुआ मतदान

सुरक्षा अधिकारी और सीसीटीवी से होगी सील्ड स्ट्रॉन्ग रूम की निगरानी

25 दिन बाद मतगणना के लिये खुलेगा स्ट्रॉन्ग रूम

ईवीएम मशीनों से मतपत्रों की गिनती के बाद होगा प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. प्रथम चरण में खैरागढ़ विधानसभा का चुनाव मंगलवार को सम्पन्न हुआ. लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग करने सुबह से कतार में लगे रहे. विधानसभा क्षेत्र में रिकार्ड 82.67 प्रतिषत मतदान हुआ जिसमें पुरुष मतदाता 82.83 प्रतिशत और महिला मतदाता 83.11 ने मताधिकार का उपयोग किया. केसीजी जिला कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र खैरागढ़ में स्वीप कार्यक्रम की प्रेरणा से 219737 मतदाताओं में से 181657 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

प्रेक्षक, कलेक्टर और राजनीतिक दलों की उपस्थिति में ईवीएम सहित स्ट्रॉन्ग रूम हुई सील

खैरागढ़ के पिपरिया स्थित स्ट्रांग रूम में सामान्य प्रेक्षक नर्मदेश्वर लाल, कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाल वर्मा और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में कड़ी सुरक्षा में 8 नवंबर के सुबह सील करने की कार्यवाही पूर्ण कर ली गई. स्ट्रॉन्ग रूम में खैरागढ़ विधानसभा क्रमांक 73 के 283 मतदान केंद्रों में उपयोग किए गए सभी ईवीएम को सील करके कड़ी सुरक्षा और सीसीटीवी कैमरे की 24 घंटे की सतत निगरानी में रखा गया है. जबकि विधानसभा क्रमंक 74 डोंगरगढ़ आंशिक के 97 मतदान केंद्रों के सभी सील्ड ईवीएम को सुरक्षित राजनादगांव स्ट्रॉन्ग रूम के लिए रवाना किया गया. डोंगरगढ़ आंशिक के 97 मतदान केंद्रों के सभी ईवीएम से मतगणना राजनादगांव में की जाएगी.

3 दिसंबर को मतगणना हेतु खोली जाएगी स्ट्रॉन्ग रूम और बाहर निकलेगी ईवीएम

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव का मतगणना 3 दिसंबर को किया जायेगा. खैरागढ़ में मतगणना के लिये राजनीतिक दलों की उपस्थिति में स्ट्रॉन्ग रूम खुलेगा. तब तक खैरागढ़ विधानसभा के 283 मतदान केंद्रों में उपयोग किए गए सभी ईवीएम को कड़ी सुरक्षा और सीसीटीवी कैमरे की सतत निगरानी में रखा जायेगा.

ईवीएम सहित पिपरिया स्ट्रॉन्ग रूम को सीलिंग के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी डीएस राजपूत, रिटर्निंग अधिकारी प्रकाश राजपूत, राजनीतिक दलों में कांग्रेस प्रतिनिधि सुनीलकांत पांडे, बीजेपी प्रतिनिधि कृष्णा वर्मा और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रतिनिधि तथा निर्दलीय नरेंद्र सोनी के प्रतिनिधि सहित सुरक्षा अधिकारी और अन्य उपस्थित रहें.

सबसे अधिक मतदान दुल्लापुर में

खैरागढ़ विधानसभा में सर्वाधिक मतदान प्रतिशत 94.57 के दुल्लापुर बूथ क्र 50 ग्रामीण रहा. यहां कुल वोटर 516 में 488 ने मतदान किया. इसमें पुरुषों का प्रतिशत 95.06 और महिलाओं का 94.14 रहा. जबकि खैरागढ़ विधानसभा में न्यूमतम मतदान 63.61 प्रतिशत छुईखदान के बूथ क्र 151 शहरी में हुआ. यहां कुल वोटर 1352 में से 860 ने मतदान में भाग लिया. इसमें पुरुषों का प्रतिशत 68.01 और महिलाओं का 59.89 रहा.

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page