मतदाता सूची पुनरीक्षण और टैलेंट हंट को लेकर कांग्रेस में मंथन

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। ग्रामीण खैरागढ़ शहर एवं मुढ़ीपार कांग्रेस कमेटी की संयुक्त बैठक रविवार को आयोजित हुई जिसमें आगामी मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान तथा टैलेंट हंट कार्यक्रम को लेकर व्यापक चर्चा की गई। बैठक में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति ने संगठन की सक्रियता और उत्साह का संकेत दिया। बैठक को संबोधित करते हुए डोंगरगढ़ विधायक हर्षिता स्वामी बघेल ने कहा कि कांग्रेस संगठन की वास्तविक शक्ति उसके जमीनी कार्यकर्ता हैं। उन्होंने मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में सभी कार्यकर्ताओं की पूर्ण सहभागिता को आवश्यक बताते हुए कहा कि टैलेंट हंट कार्यक्रम युवाओं को राजनीति में अपनी पहचान बनाने का अवसर देगा जिससे संगठन मजबूत होगा और नई ऊर्जा का संचार होगा। जिला कांग्रेस अध्यक्ष गजेन्द्र ठाकरे ने आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए मतदाता सूची अद्यतन को संगठन की सर्वोच्च प्राथमिकता बताया। उन्होंने कहा कि बूथ स्तर पर सशक्त और सक्रिय कार्यकर्ता ही भविष्य में पार्टी की मजबूती का आधार बनेंगे। बैठक में खैरागढ़ ब्लॉक अध्यक्ष भीखम छाजेड़, मुढ़ीपार ब्लॉक अध्यक्ष कोमल साहू, मिहिर झा, देवराज किशोर, दशमत जंघेल, उत्तम जंघेल, आरती महोबिया, रिंकू गुप्ता, अब्दुल रज्जाक खान, दिलीप लहरें, यतेन्द्रजीत सिंह, नदीम मेमन, नित्य शरण सिंह, समीर कुरैशी, सुरजीत सिंह एवं मोहन वर्मा सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में संगठन की रणनीति, जनसंपर्क अभियान, बूथ स्तरीय सुदृढ़ीकरण और युवा नेतृत्व को प्रोत्साहन जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी विचार-विमर्श किया गया। इस बीच खैरागढ़ विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा की बैठक में अपरिहार्य कारणों से अनुपस्थिति ने कार्यकर्ताओं के बीच चर्चा का विषय पैदा कर दिया। कई लोगों में संगठन और विधायक के बीच संभावित मतभेदों को लेकर अटकलों का दौर भी रहा। इसी दौरान एक कार्यकर्ता द्वारा विधायक हर्षिता स्वामी बघेल के समक्ष यह टिप्पणी की गई कि विधायक संगठन को पूछते नहीं। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए विधायक बघेल ने कहा कि विधायक और जिला अध्यक्ष दोनों पर अनेक जिम्मेदारियां होती हैं। मतभेद की बातें निराधार हैं। हमें सबको मिलकर संगठन और जनता के हित में काम करना चाहिए।

Exit mobile version