Advertisement
Uncategorized

मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के लिये राजनैतिक दलों की बैठक संपन्न

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा निर्वाचक नामावलियों का विशेष गहन पुनरीक्षण अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के संदर्भ में जारी दिशा-निर्देशों के पालन के लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में जिले के मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में आयोग के निर्देशानुसार जिले में पुनरीक्षण कार्य की रूपरेखा, बी.एल.ओ. की भूमिका, जनजागरूकता और मतदाता सूची की शुद्धता सुनिश्चित करने के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित सभी दलों के पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि सटीक मतदाता सूची लोकतंत्र की विश्वसनीयता की रीढ़ होती है। त्रुटिरहित सूची से यह सुनिश्चित होता है कि हर वैध मतदाता का नाम सूची में शामिल रहे और कोई भी अवैध या डुप्लीकेट प्रविष्टि न हो। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से आग्रह किया कि वे अपने नियुक्त बूथ लेवल एजेंट्स के माध्यम से पुनरीक्षण प्रक्रिया में सक्रिय सहयोग दें। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार 28 अक्टूबर से 3 नवम्बर तक प्रशिक्षण एवं प्रारूप तैयार किया जा रहा है वहीं 4 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक मतगणना होगी, 4 से 8 दिसम्बर तक पुनरीक्षण एवं पुनःस्थापन की प्रक्रिया की जायेगी, 9 दिसम्बर 2025 से 8 जनवरी 2026 तक दावे एवं आपत्तियाँ स्वीकार की जायेगी तथा 7 फरवरी 2026 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा। कलेक्टर ने कहा कि यह विशेष गहन पुनरीक्षण पिछले दो दशकों में जनसंख्या परिवर्तन, पलायन और मृत मतदाताओं के नामों को हटाने जैसी त्रुटियों के सुधार के लिये अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने राजनीतिक दलों से अपील की है कि वे इस लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सफल बनाने में प्रशासन को पूरा सहयोग प्रदान करें।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page