सांसद ने मतदाताओं व कार्यकर्ताओं का किया आभार

सत्यमेव न्यूज खैरागढ. सांसद संतोष पांडे मंगलवार को खैरागढ़ के दौरे पर पहुंचे जहां वे मतदाताओं व कार्यकर्ताओं के सम्मान समारोह में शामिल हुये। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा विधानसभावार कार्यकर्ताओं व मतदाताओं के सम्मान का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसके अंतर्गत मंगलवार को खैरागढ़ के राम मंदिर परिसर में मतदाताओं व कार्यकर्ताओं का सम्मान का कार्यक्रम

आयोजित किया गया जहां पर मतदाताओं व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये सांसद संतोष पांडे ने कहा कि मैं आज जो कुछ भी हूं आप लोगों की बदौलत ही हूं और चुनाव में आप लोगों को प्रणाम करने आया था और आज फिर से आप सबको प्रणाम करता हूं। उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल ने जिन चार विधानसभा क्षेत्र को जीतने के लिये चिन्हांकित किया था उसमें से एक खैरागढ़ भी था किन्तु आप सबने अपनी मेहनत और आशीर्वाद से खैरागढ़ विधानसभा में लीड दिलाकर भूपेश बघेल के इरादे पर पानी फेर दिया। सांसद संतोष पांडे ने कहा कि विधानसभा और लोकसभा चुनाव के बाद अब कार्यकर्ताओं की बारी है उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव व पंचायत चुनाव में कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक सीट में जीत दिलाने के लिये हमें तैयार रहना है ताकि हमारे लोग पंचायत तथा वार्डों में निर्वाचित हो और अंत्योदय की योजना अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सके। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष सचिन बघेल ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार केंद्र में अच्छा काम कर रही है और राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में सांसद संतोष पांडे ने कई बड़े कार्य किये हैं उन्होंने कहा कि संसद में जिस प्रकार सांसद संतोष पांडे ने भाषण दिया उससे अखिलेश यादव व कांग्रेस नेताओं की बोलती बंद हो गई। ऐसे सांसद संतोष पांडे को जीताने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका आप सबकी रही जिसके लिये आप सबका आभार। जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने कहा कि सांसद संतोष पांडे के काम और आप सबके मेहनत और आशीर्वाद का नतीजा है जो छत्तीसगढ़ कांग्रेस के शीर्ष को हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि आज हम सब इकट्ठे हुये हैं उसका कारण यह है कि लोकसभा चुनाव में आपकी मेहनत और आशीर्वाद से जो परिणाम भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में आया है उसका श्रेय आप सबको जाता है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री ने राजनांदगांव लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा उन्हें ये घमंड हो गया था कि वो किसी भी लोकसभा सीट से चुनाव लड़कर जीत सकते हैं लेकिन आप सबने उनके घमंड को चूर-चूर कर दिया। जिला भाजपा अध्यक्ष घम्मन साहू ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा कि हम सभी आप सब कार्यकर्ताओं व मतदाताओं का आभार करते हैं जिनकी बदौलत ही लोकसभा चुनाव में खैरागढ़ विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी को बढ़त मिली। उन्होंने सांसद संतोष पांडे द्वारा संसद में दिये उद्बोधन को लेकर कहा कि हमारे सांसद ने ने संसद में जो उद्बोधन दिया उसकी चर्चा चारों ओर हो रही है ऐसे नेता को आप सबकी मेहनत और आशीर्वाद से दूसरी बार सांसद बनने का अवसर मिला उसका श्रेय आप सबको जाता है। कार्यक्रम का संचालन ज्ञानदास बंजारे व आभार प्रदर्शन अनिल अग्रवाल ने किया। इस दौरान विधानसभा प्रभारी मूलचंद लोधी, संयोजक टीके चंदेल, महामंत्री रामाधार रजक, पूरन जंघेल, विकेश गुप्ता, खम्मन ताम्रकार, भागवत शरण सिंह, गिरिजा चंद्राकर, चंद्रशेखर यादव, विरेन्द्र जैन, राकेश गुप्ता, निजाम मंडावी, अनिल अग्रवाल, राजेश मेहता, नेतराम जंघेल, विनय देवांगन, राकेश ताम्रकार, नीलिमा गोस्वामी, कीर्ती वर्मा, आलोक श्रोती, आलोक श्रीवास, हेमू दास साहू, टिलेश्वर साहू, नरेन्द्र श्रीवास, केशव चंदेल, चंदू वर्मा, हरप्रसाद वर्मा, राकेश ठाकुर, शशांक ताम्रकार, आयश सिंह बोनी, विनय चोपड़ा, मंजीत सिंह, अवध वर्मा सहित भाजपा कार्यकर्ता व मतदाता मौजूद रहे।