बाजार अतरिया क्षेत्र में धड़ल्ले से बिक रही अवैध शराब

लगातार विरोध के बाद भी नहीं हो रहा असर
कांग्रेस भी कर रही है खुलकर अवैध शराब का विरोध
प्रशासन के नाक के नीचे बिक रही अवैध शराब

जिला बनने के बाद अभी कोचियों पर नहीं हो रही कार्यवाही
सत्यमेव न्यूज बाजार अतरिया. जिले के अंतिम छोर पर बसे ग्राम बाजार अतरिया सहित आसपास के क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री का कारोबार जोरों से चल रहा है। जिला निर्माण के साथ ही पुलिस के द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न अभियानों के बाद भी अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगाने में पुलिस प्रशासन पुरी तरह से नाकाम दिखाई पड़ रही है। कांग्रेस पार्टी के द्वारा जिले में अवैध शराब बिक्री व कंपोजिट शराब दुकान खोले जाने का जमकर विरोध किया जा रहा है, इसके बावजूद अवैध शराब बिक्री थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इसके आलावा एक मीडिया संस्थान के द्वारा बकायदा कुछ जगहों का स्टिंग ऑपरेशन भी किया था लेकिन विभाग इस स्टिंग ऑपरेशन के बाद अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं कर रही है। खैरागढ़ ब्लॉक के सबसे बड़े ग्राम बाजार अतरिया सहित आसपास के गांवों में बेधड़क शराब बेची जा रही है। इन गावां में कोचियों के द्वारा बेख़ौफ़ होकर धड़ल्ले से अवैध शराब के कारोबार को अंजाम दिया जा रहा है। बाजार अतरिया व उदयपुर में कोचियों ने तो और आतंक मचा रखा है। उदयपुर के सैकड़ों ग्रामीणों ने माह भर पहले कलेक्टर सेे शिकायत की थी कि उदयपुर में किसी भी सूरत पर अवैध शराब की बिक्री नहीं होनी चाहिए इसके बावजूद बेख़ौफ़ तरीके से शराब बेची जा रही है। बताया जा रहा है कि बाजार अतरिया व उदयपुर में अलग-अलग क्षेत्र यथा परपोड़ी व धमधा से शराब की खेप पहुंच रही है जिससे राजनितिक संरक्षण की बू आ रही है। इतना सबकुछ होने के बाद भी यदि अवैध शराब पर कार्यवाही नहीं हो रही है तो इससे यही प्रतीत होता है कि या तो विभाग अवैध शराब कोचियों पर कार्यवाही करने से डरती है या कुछ और है।
अवैध शराब बिक्री को लेकर शिकायत मिली है, जल्द ही कार्यवाही की जाएगी।
विजयेंद्र कुमार आबकारी उपनिरीक्षक खैरागढ़