Advertisement
राजनांदगांव

मड़ौदा स्कूल में शिक्षक की कमी, मंडी अध्यक्ष ने कलेक्टर से की मांग

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. ग्राम पंचायत मड़ौदा स्थित शासकीय उच्च.माध्य.शाला में शिक्षकों की कमी दूर करने कृषि उपज मंडी अध्यक्ष श्रीमती दशमत उत्तम जंघेल ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. सौंपे ज्ञापन में श्रीमती जंघेल ने बताया है कि मड़ौदा उच्च.माध्य.स्कूल में कक्षा 9वीं से 12वीं तक कुल 318 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं. इन विद्यार्थियों के अध्ययन-अध्यापन के लिये संस्था में अंग्रेजी, अर्थशास्त्र व सहायक शिक्षक का पद रिक्त है जिसके कारण इन छात्रों को अध्यापन कार्य में परेशानी हो रही है.

उन्होंने छात्रों के बेहतर अध्ययन-अध्यापन को लेकर कलेक्टर से जल्द शिक्षकों की नियुक्ति की मांग की है. शिक्षकों की कमी की मांग को लेकर कलेक्टर डॉ.जगदीश सोनकर ने कहा कि वर्तमान में ब्लॉक के स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति संभव नहीं है, फिलहाल छात्रों की पढ़ाई के लिये वैकल्पिक व्यवस्था बनाई जायेगी जिससे छात्रों की पढ़ाई अवरूद्ध न हो.

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page