मड़ौदा के सरकारी स्कूल में छात्रसंघ चुनाव सम्पन्न

बच्चों ने सीखी लोकतंत्र की बारीकियाँ
मतदान, मतगणना और शपथ ग्रहण की प्रक्रिया ने बच्चों को दिया जीवंत अनुभव
सत्यमेव न्यूज मड़ौदा. शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मड़ौदा में आज छात्रसंघ का गठन चुनावी प्रक्रिया के माध्यम से किया गया, जिसमें बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। इस प्रक्रिया के माध्यम से विद्यार्थियों को लोकतांत्रिक प्रणाली और मतदान की अहमियत का व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त हुआ। चुनाव प्रक्रिया के दौरान शाला की प्रधान पाठिका डॉ.विनीता राजपूत ने पीठासीन अधिकारी की भूमिका निभाई। उनके साथ मनोज वैष्णव,भरत वर्मा, योगेश कुमार वर्मा,रंजीत धुर्वे ने निष्पक्ष एवं व्यवस्थित चुनाव संचालन में सहयोग किया। विद्यार्थियों को नामांकन, प्रचार, मतदान और मतगणना जैसी सभी प्रक्रियाओं से गुजरने का अवसर मिला। इसके बाद निर्वाचित छात्र प्रतिनिधियों की घोषणा की गई और अगले दिन छात्रसंघ प्रभारी योगेश कुमार वर्मा द्वारा सभी नव-निर्वाचित प्रतिनिधियों को शपथ ग्रहण कराई गई। कार्यक्रम के समापन पर प्रधान पाठिका डॉ.विनीता राजपूत ने संपूर्ण प्रक्रिया की सराहना करते हुए सभी शिक्षकों व छात्रों का आभार प्रकट किया और इसे विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए उपयोगी बताया।