बीच खार में मिला युवक का शव
शव मिलने के बाद जांच में जुटी पुलिस
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. ठेलकाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत मड़ई जाने घर से निकले एक युवक की धारदार हथियार से हत्या करने का मामला सामने आया है। जानकारी अनुसार ग्राम डुमरडीह खुर्द निवासी मुकेश पिता मंगतू जोशी उम्र 48 वर्ष गुरूवार 23 जनवरी को ग्राम मरकामटोला का मड़ई जाने निकला था। बताया जा रहा है कि मड़ई घूमने के बाद मुकेश ने शाम 5 बजे अपनी पत्नी को फोन कर वापस घर लौटने के बात भी कही थी परंतु रात को युवक के घर नहीं पहुंचने पर परिजनों को संदेह हुआ और युवक की खोजबीन शुरू की गई। मामले की जानकारी ठेलकाडीह पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस टीम ने परिजनों के साथ मिलकर युवक की पतासाजी की। पतासाजी के दौरान युवक का शव ग्राम महरूमकला व भरदाखुर्द के बीच खेत से जाने वाले कच्चे रास्ते पर मिला। शव खून से लथपथ पड़ा हुआ था और शरीर पर धारदार हथियार के निशान भी मौजूद थे। युवक के गर्दन के पास धारदार हथियार से हमला कर उसे मौत के घाट उतारे जाने की खबर है। पुलिस टीम की मौजूदगी में युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया और शव परिजनो को सौंप दिया गया वहीं दूसरी ओर पुलिस ने मामले में अपराध पंजीबद्ध कर जांच-विवेचना भी शुरू कर दी है।