मजदूर दिवस पर ग्राम अवेली में धूमधाम से मनाया जाएगा बोरे बासी तिहार

आगामी 1 मई को होगा जिला स्तरीय आयोजन
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे कार्यक्रम में शिरकत
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. केसीजी जिले में 1 मई को मजदूर दिवस के अवसर पर ग्राम अवेली में जिला स्तरीय बोरे बासी तिहार का आयोजन होगा। आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल होंगे। कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिये प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य नीलांबर वर्मा और ब्लॉक अध्यक्ष आकाशदीप सिंह ने ग्राम पंचायत आवेली का रविवार को दौरा किया। श्री वर्मा ने आयोजन टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया। बता दे कि बोरे बासी छत्तीसगढ़ का एक पारंपरिक व्यंजन है जो चावल को रात भर पानी में भिगो कर रखा जाता है और सुबह इसे नाश्ते या भोजन के रूप में खाया जाता है। बीते कुछ सालों से छत्तीसगढ़ में इसे तिहार के रूप में मनाया जाता है खासतौर पर मजदूरों के सम्मान में मजदूर दिवस का जश्न मनाने के लिये है इसे पारंपरिक रूप से मनाया जाता है। यह छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति और परंपरा को भी प्रदर्शित करता है जिसकी जिला स्तरीय तैयारी ग्राम अवेली में की जा रही है।