मछली बेचने बाजार अतरिया गये अधेड़ की अचानक मौत

मंगलवार को खैरागढ़ से अतरिया गया था अधेड़
दूसरे दिन मृत अवस्था में मिला अधेड़ का शव
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़ . बाजार अतरिया के साप्ताहिक बाजार में मछली बेचने गये एक अधेड़ की अचानक मौत से ग्रामीणों में सनसनी फैल गई. जानकारी अनुसार मंगलवार 31 मई को नगर के वार्ड क्र.11 धरमपुरा निवासी श्यामलाल ढीमर पिता महावीर उम्र 45 वर्ष हमेशा की तरह बाजार अतरिया के साप्ताहिक बाजार में हमेशा की तरह मछली बेचेन गया था. बुधवार की सुबह बाजार अतरिया स्थित मुर्गा दुकान के पास श्यामलाल को ग्रामीणों ने मृत अवस्था में देखा जिसे उठाने का प्रयास किया लेकिन श्यामलाल नहीं उठा. काफी देर तक जब श्यामलाल नहीं उठा तब मृत होने की आशंका से ग्रामीणों ने तुरंत 112 को सूचना दी जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मृत श्यामलाल के शव का पंचनामा बनाकर शव को सिविल अस्पताल लाया जहां डॉक्टरों ने शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. ग्रामीणों ने बताया कि बाजार के दिन श्यामलाल ने शराब का सेवन किया था और मुर्गा दुकान के पास ही सो गया था. फिलहाल पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच-विवेचना में लिया है.