मछली पालन योजना का लाभ लेने कराना होगा पंजीयन

सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान समृद्धि सह योजना लागू की गई है। केन्द्र शासन की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री किसान समृद्धि सह योजना के तहत विभिन्न घटकों को लाभ प्राप्त करने के लिये एनएफडीपी पर पंजीयन अनिवार्य किया गया है। एनएफडीपी का मुख्य उद्देश्य सभी मत्स्य पालक, मत्स्य पालन समूहों एवं मत्स्य समितियों के लिये कार्य आधारित पहचान के डाटाबेस का निर्माण कर उसके माध्यम से भारतीय मत्स्य पालन को औपचारिक रूप देना है। पंजीयन होने से पंजीकृत मत्स्य कृक्षकों को भविष्य में प्रधानमंत्री किसान समृद्धि सह योजना के तहत मत्स्य पालन अन्तर्गत संचालित समस्त योजनाओं के लाभ प्राप्त होगा। उक्त कार्य अन्तर्गत मछली पालन, मत्स्याखेट एवं मछली बेचने के व्यवसाय के जुड़े सभी लोगों का पंजीयन च्वाईस सेंटर के माध्यम से किया जा सकता है। यदि परिवार के सभी सदस्य मछली पालन कार्य में संलग्न है तो सभी सदस्य का पंजीयन व्यक्तिगत रूप से किया जाएगा। पंजीयन के लिये मत्स्य कृषकों को अपना आधार कार्ड बैंक पासबुक तथा आधार लिंक मोबाईल नंबर पर प्राप्त ओटीपी अनिवार्य होगा। पंजीयन के बाद आनलाईन प्रमाण पत्र प्राप्त होगा।

Exit mobile version