
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर जिले के देवी मंदिरों में मनोकामना ज्योति कलश जगमगा रहे नगर सहित ग्रामीण अंचल में नवरात्रि में ज्योत जंवारा के साथ मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित किया गया है और चैत्र नवरात्रि को लेकर भक्तों में गजब का उत्साह है।
नगर के विरासतकालीन दंतेश्वरी मंदिर, बम्लेश्वरी मंदिर, महामाया मंदिर, ईतवारीबाजार स्थित शीतला, दाऊचौरा स्थित शीतला मंदिर, धरमरा स्थित शनिधाम मंदिर में माता के भक्तों ने विधि विधान से मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित कराये है और इन मंदिरों में नगर जिले सहित प्रदेश और देश के विभिन्न प्रदेशों के साथ विदेश से भी देवी भक्तों ने मनोकामना ज्योत जलाई है। देवी दर्शन के साथ ही मनोकामना ज्योति के दर्शन को मंदिर परिसरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी रही है खासतौर पर नवरात्रि को लेकर नगर में भी बड़े उत्साह का माहौल है।