सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. ग्राम भोथी में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह के निधन पर विधायक श्रीमती यशोदा नीलांबर वर्मा एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए विधायक यशोदा वर्मा ने कहा कि डॉ.मनमोहन सिंह के प्रयास से ही देश आर्थिक समृद्धि की दिशा में आगे बढ़ा। उनके कुशल मार्गदर्शन में देश आर्थिक रूप से उत्तरोत्तर प्रगति की ओर अग्रसर रहा। उनकी दूर दृष्टि के कारण ही सूचना का अधिकार, शिक्षा का अधिकार, फूड, मनरेगा, आधार आइडेंटिफिकेशन जैसी योजनाओं का लाभ लोगों को मिल पाया है। गरीबों के उत्थान के लिए उन्होंने अनगिनत ऐसे कार्य किए और कानून बनाये जिससे लोगों को उनका हक व लाभ मिल सके। इस दौरान कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह को पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया और दो क्षण का मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति की के लिये भगवान से प्रार्थना की। इस अवसर पर कांग्रेस नेता नीलांबर वर्मा, जिपं सभापति विप्लव साहू, ब्लॉक अध्यक्ष आकाशदीप सिंह, गैंदलाल कुर्रे साहित कांग्रेस कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित रहे।