भैंसातरा के छात्र राजवीर का जवाहर नवोदय विद्यालय में चयन
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. राजनांदगांव ब्लॉक के ग्राम भैंसातरा स्थित शासकीय प्राथमिक शाला में अध्ययनरत छात्र राजवीर वर्मा का जवाहर नवोदय विद्यालय में चयन हुआ है. शैक्षणिक सत्र 2022-23 के कक्षा छठवीं के लिये छात्र राजवीर वर्मा पिता लोकनाथ वर्मा का चयन हुआ है. राजवीर के शिक्षक शिक्षादूत से सम्मानित भरत साहू ने बताया कि राजवीर शुरू से ही होनहार तथा मेहनती छात्र रहा है. पिछले वर्ष भी छात्र सोमेश वर्मा का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय में हो चुका. राजनांदगांव जिले में राजवीर तीसरे स्थान पर रहा. लगातार दो वर्षों से शाला से नवोदय विद्यालय में छात्रों का चयन होना शाला परिवार के लिये बहुत ही गर्व की बात है. शाला के प्रभारी प्रधान पाठक राकेश कुमार जांगड़े एवं शिक्षक भूपेंद्र सिंह राजपूत ने भी राजवीर वर्मा के नवोदय परीक्षा के लिये भरपूर सहयोग किया वहीं गुनाराम चंदेल के द्वारा ऑनलाइन शिक्षा भी प्राप्त की. प्रभारी प्रधान पाठक श्री जांगड़े के सुपुत्र अमित कुमार जांगड़े का भी चयन जवाहर नवोदय विद्यालय में हुआ है. एबीईओ श्रीनिवास मिश्रा, उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य घनश्याम मंडावी, पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक अशोक कुमार साहा, संकुल समन्वयक खिलावन सिंह ठाकुर, शाला समिति के अध्यक्ष उपेंद्र साहू सहित संकुल के समस्त शिक्षकों ने इस उपलब्धि पर छात्र एवं समस्त शिक्षकों को बधाई दी है.