भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी की जिला प्रबंध समिति का हुआ गठन
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा की अध्यक्षता में भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी की जिला स्तरीय सामान्य सभा की बैठक हुई जहां संरक्षक, उपसंरक्षक, आजीवन सदस्य उपस्थित रहे। उपस्थित सदस्यों का स्वागत पश्चात सभी सदस्यों का सामान्य परिचय लिया गया तदोपरांत कलेक्टर श्री वर्मा द्वारा रेडक्रॉस सोसायटी की स्थापना का उद्देश्य एवं कार्यप्रणाली के विषय में संक्षिप्त उद्बोधन दिया गया। कलेक्टर ने कहा कि भारतीय रेड क्रास सोसायटी एक स्वैच्छिक मानवतावादी संगठन है जो आपदा व आपातकालीन परिस्थिति में राहत एवं बचाव कार्य के लिये नि:स्वार्थ भाव से तत्पर रहते हैं ववहीं यह संगठन कमजोर, असहाय लोगों की मदद के लिये भी हमेशा तत्पर रहता हैं। रेडक्रॉस समिति समुदायों के स्वास्थ्य और देखभाल के लिये भी बढ़ावा देता है। यह विश्व के सबसे बड़े स्वतंत्र मानवतावादी संगठन, अंतर्राष्ट्रीय रेडक्रॉस एवं भारतीय रेडक्रॉस का मिशन मानवीय गतिविधियों के सभी रूपों को हर समय प्रेरित, प्रोत्साहन करना और शुरू करना है ताकि मानव पीड़ा को कम किया जा सके। इस प्रकार शांति के लिये अधिक अनुकूल वातावरण पैदा करने में योगदान दिया जा सके। निर्वाचन अधिकारी टंकेश्वर प्रसाद साहू अनुविभागीय अधिकारी (रा.) खैरागढ़ द्वारा प्रबंध समिति के गठन की प्रकिया के विषय में उपस्थित सदस्यों को अवगत कराया गया। पश्चात प्रबंध समिति के सदस्यों के निर्वाचन की प्रकिया प्रारंभ की गई। उपस्थित सदस्यों द्वारा प्रबंध समिति के सदस्यों के नामों का अनुमोदन लिया गया जिसमें विधायक यशोदा वर्मा, जिपं उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, पालिका अध्यक्ष गिरजा चंद्राकर, सांसद प्रतिनिधि भागवत शरण सिंह, समाजसेवी नीलाम्बर वर्मा, बिशेसर दास साहू, प्रमोद सालेचा, रावलचंद कोचर, नरेन्द्र सोनी, सुधीर गोलछा, सुधीर सिंह, संजय शर्मा, रेखा गुप्ता, मोनिका रजक, डॉ.एंजला मोहये, बृजेश श्रीवास्तव, एसडीएम खैरागढ़ टंकेश्वर प्रसाद साहू, एसडीएम छुईखदान-गंडई रेणुका रात्रे, राजीव चंद्राकर, दिनेश ओसवाल, नवीन जैन, डॉ.विवेक बिसेन, शुभम सिंह ठाकुर सर्वसम्मति से प्रबंध समिति के सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुये। जिला प्रबंध समिति का गठन होने के तत्काल बाद जिला प्रबंध समिति की प्रथम बैठक आयोजित की गई। जिसमें अध्यक्ष के पद पर विक्रांत सिंह, उपाध्यक्ष के पद पर निलाम्बर वर्मा, कोषाध्यक्ष के पद पर सुधीर गोलछा एवं राज्य के लिये प्रतिनिधि बिशेसर दास साहू सर्वसम्मति से निर्विरोध निर्वाचित किये गये। इसके पश्चात निर्वाचन अधिकारी द्वारा पदाधिकारियों के नाम की घोषणा कर निर्वाचन कार्यवाही का समापन किया गया। रेडक्रॉस सोसायटी के जिला शाखा अध्यक्ष कलेक्टर द्वारा उपाध्यक्ष भागवत शरण सिंह को मनोनीत किया गया। जिला प्रशासन की ओर से अपर कलेक्टर प्रेमकुमार पटेल द्वारा समस्त निर्वाचित पदाधिकारियों एवं सदस्यगणों को शुभकामनाएं दी गई।