भानुप्रतापपुर में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत पर उदयपुर के कांग्रेसियों ने मनाया जश्न

खैरागढ़. हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने तथा भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी की जीत पर जिला युवा कांग्रेस के तत्वाधान में उदयपुर के कांग्रेसियों ने आतिशबाजी कर जश्न मनाया. बता दे कि 68 सीट वाले हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के 40 विधायक जीत कर विधानसभा पहुंचे हैं साथ ही भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी ने भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम को 21 हजार 171 वोटों से पराजित कर कांग्रेस का परचम लहराया. खैरागढ़ विधायक यशोदा वर्मा के निर्देशन में युकां अध्यक्ष गुलशन तिवारी अपनी टीम के साथ भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव में प्रचार करने गये थे जिसके फलस्वरूप खैरागढ़ विधायक यशोदा वर्मा को सेक्टर के सभी बूथों पर कांग्रेस ने परचम लहराया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक यशोदा वर्मा, पूर्व विधायक गिरवर जंघेल, जनपद उपाध्यक्ष ललित महोबिया, वरिष्ठ कांग्रेसी मोतीलाल जांघेल, हेमंत वैष्णव, हबीब खान, सतीश सिंघानिया, युवा कांग्रेसी देवेन्द्र सोरी, सुनील साहू, देवेंद्र मांडले, अनिल विश्वकर्मा, गोकुल यदु, गौकरण जंघेल, गणेश्वर जंघेल, शेख मुस्लिम, लक्ष्य मिश्रा, अजय सेन सहित दर्जनों की संख्या में युवा कांग्रेसी व वरिष्ठ कांग्रेसी शामिल हुये.
