हेल्थ
215वीं मैटी जंयती व चिकित्सक सम्मेलन रविवार को
श्रीराम मंदिर बर्फानी धाम में होगा आयोजन
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. छत्तीसगढ़ जन चिकित्सा कल्याण समिति के तत्वाधान में इलेक्ट्रोहोम्योपैथी के जन्मदाता डाॅ काउन्ट सीजर मैटी का जंयती समारोह एवं विशाल छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय इलेक्ट्रोहोम्योपैथी चिकित्सक सम्मेलन का आयोजन संगीत नगरी खैरागढ़ के बर्फानी धाम में रविवार किया जायेगा. उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में खैरागढ विधायक यशोदा वर्मा, विशिष्ट अतिथि सभापति जिला पंचायत विप्लव साहू व कांग्रेस कमेटी ब्लाॅक अध्यक्ष भीखम छाजेड़ तथा समापन समारोह में मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह विशिष्ट अतिथि भाजपा अध्यक्ष घम्मन साहू व युवा भाजपा मंडल अध्यक्ष ललित चोपड़ा होगें. दोनो कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ जनचिकित्सा कल्याण समिति के अध्यक्ष डाॅ.निलेश थावरे द्वारा किया जायेगा.