भाजपा पार्षद दल ने नगर के प्रमुख स्थानों का किया निरीक्षण
व्यवस्था दुरूस्त करने सीएमओ से किये मुलाकात
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. भाजपा पार्षद दल ने मंगलवार को नगर के प्रमुख स्थानों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने नगर की बदहाल स्थिति को देखते हुये नगर पालिका सीएमओ सूरज सिदार से मुलाकात कर जल्द व्यवस्था दुरूस्थ करने की मांग की. निरीक्षण के दौरान भाजपा पार्षदों ने सांस्कृतिक भवन की दशा देख कर इसकी मरम्मत एवं रंग रोगन में हो रही लेट-लतीफी पर नाराजगी जाहिर की.
इसके साथ ही राजा लाल बहादुर स्पोर्टिंग क्लब तथा जिम में रखी पुरानी मशीन जो देखरेख के अभाव में कबाड़ हो चुका है उसकी बदहाल स्थिति को देखकर नाराजगी जताते हुये इसे बजट सत्र में शमिल कर नई मशीन खरीदी कर व्यवस्था को जल्द दुरुस्त करने की मांग रखी. पार्षदों ने मंगल भवन की मौजूदा स्थिति का भी निरीक्षण किया और खरीदी कर रखे हुये पार्क के सामग्रियों को पार्क में व्यवस्थित रूप से लगाने की बात कही तथा एवं शहर में चल रहे जल संकट पर विचार करते हुये जिन वार्डों में जल संकट की स्थिति है वहां पेयजल के लिये बोर खनन कराने की मांग की साथ ही पानी की किल्लत वाले स्थानों में टैंकर से पानी सप्लाई करने पर जोर दिया.
नगर पालिका सेटेंडर होने के बाद भी रूके हुये कार्यों लेट-लतीफी को देखते हुये नाराजगी जाहिर की और काम जल्द शुरू करवाने कहा. गर्मी के मौसम में आग पर काबू पाने नगर पालिका के फायर ब्रिगेड को जल्द मरम्मत कर वापस लाने की भी मांग रखी गई तथा भाजपा शासन काल में बने आईएचएसडीपी भवन में आज तक व्यवस्थापन नहीं होने तथा उसे व्यवस्थित कर नये शिरे से जरूरतमंद परिवार को आबंटित करने की मांग की. भाजपा पार्षद दल ने नगर विकास में हर संभव सहायोग करने का आश्वासन दिया. इस दौरान पार्षद विनय देवांगन, गिरजा नंद चंद्राकार, रेखा विकेश गुप्ता, देवीन कमलेश कोठले, सीएस यादव, रुपेंद्र रजक, त्रिवेणी राजेश देवांगन, अजय जैन, पुष्पा सिंदूर, मोनिका रजक सहित पार्षद प्रतिनिधि मौजूद थे.