सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. भाजपा नेता व अधिवक्ता ज्ञानदास बंजारे ने नेत्रदान करने का संकल्प लिया है. श्री बंजारे ने सिविल अस्पताल पहुंचकर नेत्रदान से संबंधित फार्म भरकर सभी दस्तावेज नेत्र चिकित्सा अधिकारी श्रीमती दुर्गेशनंदिनी श्रीवास्तव को सौंप दिया है. जानकारी अनुसार पांडादाह मंडल भाजपा के महामंत्री तथा पूर्व जिला सचिव सतनामी समाज राजनांदगांव व अधिवक्ता संघ खैरागढ़ के सहसचिव ज्ञानदास बंजारे ने स्वेच् छा से नेत्रदान करने का संकल्प लिया और सिविल अस्पताल पहुंचकर नेत्रदान से संबंधित दस्तावेज पूरी कर नेत्र चिकित्सा अधिकारी को सौंप दिया है. ज्ञानदास बंजारे ने बताया कि मरणोपरांत वह अपना नेत्रदान कर नेत्रहीन लोगों की मदद करना चाहते हैं जिससे उनकी जिंदगी में खुशियां भर सके.
भाजपा नेता ज्ञानदास बंजारे ने नेत्रदान करने लिया संकल्प
