सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. राज्य शासन के तत्वाधान में खैरागढ़ ब्लॉक के वृहत्ताकार सेवा सहकारी समिति सलौनी में प्राधिकृत अध्यक्ष के रूप में कोमल वर्मा को मनोनीत किया गया है। मनोनयन के बाद कोमल वर्मा ने समिति परिसर पहुँचकर पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करते ही कोमल वर्मा ने कहा कि वे हमेशा किसानों के हितों के लिए उपलब्ध रहेंगे। धान खरीदी से संबंधित कोई भी समस्या के लिए किसान उनसे संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने सीएम विष्णुदेव साय, मंत्री दयालदास बघेल, प्रभारी मंत्री लखनलाल देवांगन, जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत व जिला भाजपा अध्यक्ष घम्मन साहू का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि किसानों के हक के लिए वें सदैव तत्पर रहेंगें। इस अवसर पर मदराकुही सरपंच उत्तम सिन्हा, समिति प्रबन्धक फिरतु राम वर्मा, राकेश वर्मा व राजाराम वर्मा सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।